राजीवलोचन साहित्य संस्था रायपुर द्वारा
डॉ. पीसी लाल यादव को "राजीव लोचन ज्ञान रत्न" सम्मान
बाल साहित्य की पांच पुस्तकों का विमोचन
छत्तीसगढ़ - राजीव लोचन साहित्य संस्था रायपुर द्वारा 21 सितंबर को दानवीर कल्याण सिंह नगर भवन भाटापारा में "पुरखा के सुरता" तथा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का वृहद आयोजन किया गया।
प्रथम सत्र "पुरखा के सुरता" के मुख्य अतिथि थे माननीय इंद्र साव विधायक, भाटापारा।अध्यक्षता की भाटापारा के वरिष्ठ साहित्यकार श्री बलदेव भारती ने।विशिष्ट अतिथि थे डॉ.देवघर दास महंत बिलासपुर, डॉ.संकेत ठाकुर अछोटी व रविन्द्र गिन्नौरे भाटापारा। इस सत्र में भाटापारा के दिवंगत साहित्यकारों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया तथा उनके परिवार जनों का सम्मान किया गया।
दूसरे सत्र में पुस्तकों का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि थे डॉ.विनय पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग, डॉ. चितरंजनकर भाषा विद रायपुर, डॉ.माणिक वर्मा नवरंग रायपुर, डॉ.बलदाऊ राम साहू वरिष्ठ बाल साहित्यकार तथा डॉ.पीसी लाल यादव।
इस सत्र में श्रीमती अनिता झा की कृति " दाई के कोरा " व डॉ.पीसी लाल यादव की पांच बाल साहित्य की किताबें महके सारा मधुवन, आओ साथी दीप जलाएं, सूरज ने खोली गठरी, फुदक -फुदक गौरैया नाचे और सुबह -सुबह किरणें आई का विमोचन माननीय विधायक इंद्र साव तथा सभी अतिथियों के द्वारा किया गया। डॉ.पीसी लाल यादव की दीर्घकालीन साहित्य सेवा तथा विशिष्ट उपलब्धियों के लिए उन्हें " राजीव लोचन ज्ञान रत्न " से सम्मानित किया गया। सम्मान में अंगवस्त्रम,सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।
उपस्थित सभी साहित्यकारों ने डॉ.यादव को बधाइयां देकर अपनी शुभकामनाएं दी।अंतिम सत्र में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से आए कवियों ने अपनी - अपनी प्रतिनिधि रचनाएं सुना कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. राजेंद्र पाटकर ने किया। अंत में राजीव लोचन साहित्य संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष ऋषि साव पटवारी व संरक्षक मुरारी लाल साव जी ने उपस्थित अतिथियों तथा साहित्यकारों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.