शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर में नेवता भोज का आयोजन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर, संकुल केंद्र जमदरहा में प्रधान पाठक गफ्फार खान की कुशल रणनीति से प्रत्येक माह में कम से कम एक बार जनसहयोग से नेवता भोज का आयोजन हो रहा है । इस बार जन प्रतिनिधि पंच महोदया मीना बाई प्रेमलाल चौहान द्वारा स्वेच्छा से नेवता भोज का आयोजन किया गया। नेवता भोज में चाकलेट ,अमरूद, बिस्किट , जलेबी वितरित किया गया । सभी ने खुशी के साथ नेवता भोज का आनंद लिया। नेवता भोजन पाकर बच्चे प्रसन्न नजर आए। इस नेवता भोज कार्यक्रम में smc अध्यक्ष नेहरूलाल साहू, सरपंच महोदया नोनी बाई, कायतराम, मोहरसाय, गणेशराम,शिवकुमार,भीष्मदेव, फूलबाई रामेश्वरी भगवती,रसोइया बुधियारीन ,आंगनबाड़ी सहायिका गायत्री, मेहतरीनआदि उपस्थित थे।
नेवता भोज के इस आयोजन पर बसना विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक अनिल सिंह साव , सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे,लोकेश्वर सिंह कंवर, जमदरहा नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, FLN नोडल शिक्षक शरण दास, संकुल समन्वयक डीजेंद्र कुर्रे ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उक्त जानकारी प्रधान पाठक गफ्फार खान ने दी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.