गला दबाकर हत्या करने का आरोपी पति जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - आये दीन गाली गलौज मारपीट करने से परेशान होकर गला दबाकर हत्या करने के आरोपी पति को थाना पाटन पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस 10 सितम्बर को सीएचसी पाटन के वार्ड बॉय प्रवेश कुमार राउत ने पाटन के आरएमओ. डॉक्टर राकेश लहरे द्वारा मृतका श्रीमति प्रीति वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पंदर वार्ड क्रमांक 16 , थाना - पाटन , जिला - दुर्ग की मृत्यु के संबंध में प्राप्त अस्पताली मेमो पर थाना पाटन में मर्ग क्रमांक 43/2025 की कायम कर जांच में लिया गया। मृतका के शव का पीएम कराया गया , पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर साहब द्वारा मृत्यु का कारण asphyxia nature in homicide लेख करने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पाटन में अपराध क्रमांक 206/2025 थारा सदर 103 बीएनएस का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान मृतका के पति होरी लाल वर्मा उम्र 30 वर्ष से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये बताया कि लगभग सात वर्ष पूर्व ग्राम औधी में जसगीत कार्यक्रम में प्रीति वर्मा से इसका जान पहचान हुआ। बाद में आपस में फोन में बातचीत होने लगा , प्रीति वर्मा पूर्व में ग्राम करगा के शेष नारायण वर्मा के साथ शादी होकर गई थी जो पति शेषनारायण के साथ आये दिन झगड़ा होने से अलग होकर चार - पांच साल से अपने दो बच्चों के साथ अपने मायका ग्राम चंगोरी में अपने माता पिता के साथ रह रही थी। इसकी शादी नहीं हुई थी , जिससे वह प्रीति को पसंद करने लगा और घर वालो की सहमति से लगभग छह वर्ष पूर्व चूड़ी पहनाकर प्रीति को अपनी पत्नी बनाकर अपने घर ग्राम पंदर लाया था। प्रीति का उसके पहले पति के तरफ से एक बेटा सत्यम वर्मा उम्र 13 वर्ष एवं एक बेटी केशर वर्मा उम्र 11 साल है। बेटा सत्यम वर्मा अपने नाना - नानी के साथ ग्राम चंगोरी में रहता है , बेटी केशर वर्मा ग्राम पंदर में साथ में रहते थे और इसके तरफ से प्रीति का कोई बच्चा नहीं है। प्रीति शादी होकर इसके पास आने के बाद लगभग दो - तीन माह ही इसके परिवार वालों के साथ रही , फिर अलग रहेंगे बोलकर आये दिन झगड़ा करती थी। तब ग्राम पंदर में ही रोड किनारे घर बनाकर प्रीति एवं बच्चे के साथ रहते थे। प्रीति वर्मा का स्वभाव अच्छा नहीं था इसलिये यह अपने पहले पति से छूटी थी। प्रीति शराब , गुटखा , तम्बाखू एवं गुड़ाखू का सेवन करती थी। जो शराब पीकर आये दिन इसके साथ मारपीट करती और फोन में किसी से बात करते रहती थी , जब इसे देखती थी तो तुरंत फोन काट देती थी। ये प्रीति के हरकतों से बहुत परेशान रहता था , जब से प्रीति को शादी करके लाया था तब से उससे मार खा रहा था। विगत दिवस 10 सितम्बर को दोपहर साढ़े तीन बजे ये अपने घर के कमरे में सोया था , तभी प्रीति शराब के नशे में कमरे में आई और दिन भर सोते रहता है बोलकर गाली गलौज करते हुये इसके कॉलर को पकड़कर खींचकर बिस्तर से नीचे जमीन पर पटक दी। जिससे इसे गुस्सा आया तब ये भी प्रीति के साथ मारपीट किया। जब इसका और प्रीति का झगड़ा हो रहा था उसी बीच शाम चार बजे बेटी केशर स्कूल से वापस आ गई , उसके बाद वह ट्यूशन चली गई। बेटी केशर के ट्यूशन जाने के बाद प्रीति शराब के नशे में फिर झगड़ा करने लगी तब इसके द्वारा प्रीति को जमीन में गिराकर उसके गला को हाथ से दबा दिया , जिससे थोड़ी देर बाद वह मर गई। प्रीति के मर जाने के बाद लाश को उठाकर उसी कमरे में रखे खाट में सुला दिया और ये अपनी माँ के पास पुराने घर उसको बुलाने गया। पुलिस को एवं सभी रिश्तेदार को बताया कि प्रीति चक्कर खाकर गिर गई है , जिसे इसने बिस्तर पर लिटा दिया है और वह हिल डुल नहीं रही है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना पाटन पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक लोकेश लहरी थाना पाटन का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -
होरी लाल बर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी - ग्राम पंदर , थाना - पाटन , जिला - दुर्ग (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.