बच्चों के चेहरों पर मुस्कान, कर्मचारियों के जन्मदिन बने यादगार – “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” के तहत शासकीय कर्मचारी बच्चों संग साझा कर रहे खुशियां ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-जिले में शासकीय कर्मचारी का जन्मदिन अब केवल व्यक्तिगत आयोजन नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम बनते जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय के मंशानुरूप प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना और न्योता भोज के अंतर्गत संचालित “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” का उद्देश्य ही है — खुशियों को बाँटना, और इस पहल को सरकारी कर्मचारी पूरी तरह से अपना रहे हैं।
इस सराहनीय पहल के अंतर्गत आज एमपीडब्ल्यू डोमेन सिन्हा और जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता संदीप धवन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नन्हे बच्चों के साथ केक काटकर, फल और पौष्टिक आहार वितरित कर इस दिन को विशेष बनाया।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा जन्मदिन की पूर्व संध्या 21 कर्मचारियों को ई-कार्ड और एसएमएस के माध्यम से शुभकामनाएं भेजकर उन्हें सामाजिक सरोकार से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.