राजनांदगांव
डोंगरगांव विधानसभा लाल बहादुर नगर औघड़ चौक में मां सरस्वती मूर्ति स्थापना की गई पंडाल में
राजनांदगांव डोंगरगांव विधानसभा लाल बहादुर नगर में नव युवक समिति के तत्वाधान और गांव के सहयोग से में लाल बहादुर नगर औघड़ चौक में मां सरस्वती मूर्ति स्थापना की गई
नवयुवक समिति के अध्यक्ष गौतम साहू एवं सदस्य गौतम साहू यशवंत रजक अमन बोरकर योगराज ऊके सागार साहू चिराग सिन्हा तीरथ विश्वकर्मा प्रमोद गजभिए चिंटू सिंन्हा कृष साहू चिरंजीत राय माधव साहू संजू साहू यशराज रजक सुमित साहू अंकित साहू सनी साहू हर्ष पटेल राजा यदु पिंटू सिन्हा चैतन्य नंदागौरी सदस्य के तत्वाधान में एवं ग्रामवासी के सहयोग से मूर्ति स्थापना की गई।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.