अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
हिंदी दिवस एवं पांचवां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन, महात्मा मंदिर ,गांधी नगर गुजरात में
पांचवां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14 - 15 सितंबर 2025 को गांधीनगर,(गुजरात) में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के मुख्य आथित्य में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल, केंद्र सरकार के मंत्रीगण एवं अन्य गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति में 'हिंदी दिवस समारोह-2025' तथा पांचवें 'अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन' का आयोजन गांधीनगर के महात्मा मंदिर में किया गया ।
उक्त सम्मेलन में देश भर से सचिव, अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव एवं विभिन्न उपक्रमों के सीएमडी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर संसदीय राजभाषा समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन भाषण में श्री अमित शाह ने कहा हिंदी ने देश की भाषाई समस्या का स्वदेशी समाधान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदी भारतीय भाषाओं की स्पर्धक नहीं है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण गुजरात है। उन्होंने आज लोकार्पित हुए हिंदी भाषा के संस्करणों के बारे में विस्तार से सभी को माहितगार करने के साथ राष्ट्र भाषा हिंदी और हर भारतीय भाषाओं के महत्व को उजागर किया।माननीय केंद्रीय गृह-सहकारिता मंत्री जी ने इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का आयोजन उनके लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में होने हेतु गौरव व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया
इस अवसर पर केंद्र सरकार के राजभाषा विभाग, विभिन्न संस्थाओं एवं इसरो की विशिष्ट पुस्तकों के साथ, बहुभाषी अनुवाद सारथी 'भारती' सॉफ्टवेयर एवं आशुलिपि स्व-शिक्षण मॉड्यूल का विमोचन और 'हिंदी शब्द सिन्धु' (संस्करण-3) का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर, दृष्टिबाधित व्यक्तियों को AI संचालित स्मार्ट विज़न के चश्मे का वितरण और राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 'राजभाषा कीर्ति' और 'राजभाषा गौरव' पुरस्कार प्रदान किए गए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.