राजनांदगांव
राजनांदगांव प्रधान पाठक विशालिक साहू प्राथमिक शाला कलकसा को मिला मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण
राजनांदगांव शासकीय प्राथमिक शाला कलकसा संकुल सहसपुर दल्ली वि.खं. राजनांदगांव विशालिक राम साहू ने शाला गतिविधि में नवाचार करते शैक्षणिक गुणवत्ता में बेहतर प्रयास किया ग्रामीण जनों से मधुर संबंध रखते हुए शाला परिसर एवं शाला ग्राम में वृक्षारोपण किया शाला परिसर व शाला भवनों के साथ साज सज्जा को आकर्षक बनाने में विशेष रुचि रखते हुए कार्य किया खेलकूद क्षेत्र शाला के बच्चों के प्रेरित कर विकासखंड स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतिभागी बनाने का प्रयास किया जिसके परिणाम स्वरूप शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु 12.9.2025 को संभाग स्तर पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के तहत उत्कृष्ट प्रधान पाठक सम्मान मिला हम ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक से प्रेरित है सम्मानित शिक्षक को हमारी शाला परिवार के और से बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.