विदिशा जिला के सिरोंज से
सागर सांसद डॉ लता वानखेड़े जी का सिरोंज आगमन
स्थान शासकीय सांदीपनी विद्यालय सिरोंज
शासकीय सांदीपनि विद्यालय सिरोंज में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं समापन मौके पर सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने कहा –
खेल प्रतियोगिताएं केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य निर्माण का उद्घोष है
विदिशा मध्यप्रदेश : शासकीय सांदीपनि विद्यालय सिरोंज में 69वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम में सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता केवल प्रतियोगिता नहीं है बल्कि बच्चों के भविष्य का निर्माण का उद्घोष है, जिसमें बच्चे मेहनत करके खेलते हैं और अपने आप को साबित करने के लिए लगातार परिश्रम करते हैं वह परिश्रम के बाद जो विजय श्री मिलती है वह विजयश्री यादगार होती है। उन्होंने कहा कि खेल केवल हार ही नही ,बल्कि हारने वाला खिलाड़ी भी विजयी होता है जिसने मैदान मे आने का साहस किया, यह सबसे महत्वपूर्ण बात है, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा खेलो इंडिया के माध्यम से खेल और प्रतिभागियों को मंच उपलब्ध करने का मौका दिया है, उसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा राज्य स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं जिससे खिलाड़ी खेल कर अपने प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पदक लाकर गौरांवित कर रहे हैं।
प्रतियोगिता के समापन मौके पर प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने पुरस्कारों का वितरण किया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर विजय श्री ना पाने वाले खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह अपनी असफलता से सबक लेकर और अच्छा प्रयास करें ताकि उन्हें विजय श्री मिले।
रिपोर्टर शेषनारायण कलाबत विदिशा जिला
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.