सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव ने ली बैठक
छुरिया:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से आरएसएस के स्थापना दिवस 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव व सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के जिला सह संयोजक रामकुमार गुप्ता ने भाजपा मंडल तुमड़ीबोड की मंडल स्तरीय बैठक ली।
बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चैल चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई। बैठक का रूप रेखा व स्वागत उद्बोधन भाजपा मंडल तुमड़ीबोड अध्यक्ष जागेश्वर यादव ने किया।व आगामी कार्यक्रम की जानकारी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के जिला सह संयोजक रामकुमार गुप्ता ने रखा।
साथ ही उक्त बैठक में सेवा पखवाड़ा अभियान कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वैष्णव ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत चलाए जाने स्वच्छता अभियान, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, वृद्धजन-वरिष्ठ जन सम्मान, एक पेड़ मां के नाम, विकसित भारत चित्रकला, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, दिव्यांगों की सेवा जैसे विविध कार्यक्रमों की कार्ययोजना को बताया। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कलस्टर, मंडल, जिला, प्रदेश से लेकर देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर धनवार सिन्हा, सुन्दर वर्मा,रामनाथ वर्मा,लेखन वर्मा,भोज ठाकुर,निर्मला सिन्हा, टीकम सिन्हा,टीमेश साहू, दिलेश्वर वर्मा, जीवराखन साहु,अमर लाल निषाद,लोकेश शर्मा,कमलेश वर्मा,नेतराम व मोर्चा प्रकोष्ठक अध्यक्षगण व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
सीएन आई न्यूज के लिए विजय निषाद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.