राजनांदगांव
नशीले पदार्थों की अवैध खरीदी बिक्री पर रोक और पूर्ण पारंपरिक परिवेश हिन्दू परंपराओ के अनुरूप हो गरबा आयोजन सौपा ज्ञापन
राजनांदगाँव। विहिप बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंप कर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि संस्कारधानी राजनांदगांव में हर दूसरे चौक चौराहे पर नशीले पदार्थ बिक रहे है, जरूरतमंद दवाइयों के लिए अलग अलग मेडिकल घूमना पड़ सकता है परंतु यहां दारू गांजा सुलेशन और टेन गोली मिलना आसान है जिससे युवाओं में आवेश की स्थिति बढ़ती जा रही है और बात बात पर चाकूबाजी मारपीट की घटनाएं अपना भयावह रूप ले रही है, जिस पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाया जाए और नशे के व्यापार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाए,
वहीं हमारे शहर में हर त्योहार को धूमधाम से मनाने का एक अलग ही परंपरा है, संस्कारधानी में कई जगह गरबा के कार्यक्रम का आयोजन होता है इस कार्यक्रम को पूर्ण धर्मिक और पारंपरिक रूप से मनाने एव संस्कृति से खिलवाड़ पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग से मिलकर गरबा कार्यकर्मो को स्वच्छता व धार्मिक रुप जिसमें पारंपरिक वेशभूषा और कार्यक्रम से आने वाले प्रत्येक व्यकि को टीका लगाना कलावा बाधना और गंगाजल छिड़काव अनिवार्य हो। जिससे शुद्ध भक्तिमय वातावरण निर्मित हो गरबा जो कि माता की आराधना की विषय है ना कि मनोरंजन का अतः केवल भक्ति व देशभक्ति गाने ही बजे तथा गरबा रात्रि 11:30 बजे तक बंद करने की मांग को लेकर लिखित ज्ञापन सोपा,
उक्त स्थान पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत सहमंत्री नंदूराम साहू, विभाग मंत्री अनूप श्रीवास, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला मंत्री त्रिगुण सादानी बजरंग दल जिला संयोजक राहुल बल्देवदेव मिश्रा सामाजिक समरसता प्रमुख बाबा जी बौद्ध नगर अध्यक्ष शिव वर्मा उपस्थित रहे, पुलिस अधीक्षक गर्ग जी ने संगठन को पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि कार्यक्रम पारंपरिक परिवेश में विधिवत्त पूर्ण कराया जाएगा जहाँ किसी भी अराजकता फैलाने वाले तत्व पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण जानकारी बजरंगदल संभाग सह सयोजक सुनील सेन ने दी।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.