सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस।
पिथौरा_5 सितम्बर 2025।आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर में छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान करते हुए सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को याद कर जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में माता सरस्वती और डॉ राधाकृष्णन का पूजा संस्था के प्राचार्य आर एन प्रधान एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना पश्चात सभी शिक्षकों का सम्मान पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर छात्रों ने किया।आज विशेष रूप से विद्यालय में भूतपूर्व मेधावी छात्र छात्राओं को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया।पुराने छात्रों ने इस विद्यालय के शिक्षकों और यहां के शिक्षा पर विस्तृत वक्तव्य दिया और जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया।
शिक्षक दिवस पर प्राथमिक ,माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने गीत कविता और शिक्षक दिवस की सार्थकता पर अपना भाषण दिया।शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आर एन प्रधान, टी एस ध्रुव,एल आर सिन्हा,सुधीर प्रधान,मंजू जोशी, दामोदर यादव ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए आदिकाल से चले आ रहे गुरु शिष्य की परम्परा और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरुजनों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
सम्मानित होने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में आर एन प्रधान, एल आर सिन्हा, टी एस ध्रुव,दामोदर यादव,खेमराज पटेल,सुधीर प्रधान,निराकार पटेल,राजाराम पटेल,मंजू जोशी,भागवत डड़सेना,नितिन साहू,धीरेन्द्र भोई,हेमकुमारी पटेल,सिद्धेश्वरी तिवारी,ममता प्रधान,रेवती लाल साहू,कल्पना चंद्राकर,सरिता भोई,श्वेता ठाकुर,अंजली पटेल प्रमुख थे।
भूतपूर्व छात्राओं में उन्नति सोनी,रोशनी प्रधान,पूजा पटेल, केकती भोई,कंचन प्रमुख रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने छात्र संघ के स्वाति,शारदा साहू, टिकेश्वरी,शिवांजली सेठ,रोशनी बरीहा ,चंद्रिका,फूलेता,मीना निषाद,राहुल देवांगन,पंकज निषाद,ललित भोई,चुम्मन यादव,ओंकार,कौशल साहू आदि का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन छात्र संघ अध्यक्ष स्वाति भोई एवं शारदा साहू ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.