आज मनाई गई जश्ने ईद मिलादुन्नबी 1500 सालाना के मौके पर छुरिया में अज़ीमोशान प्रोग्राम हुए।
छुरिया। नगर में प्रतिवर्षनुसार इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम की आमद के दिन कों 1500 सालाना वर्ष जश्ने ईद मिलादुन्नबी को मुस्लिम भाइयों ने बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया ।नगर में मुस्लिम भाइयों ने अपने अपने घरों को लाइटों के झालरों से सजाया गया। मिलाद उन नबी मुस्लिम भाइयों की प्रमुख त्योहारों में से है एक है। हजरत मोहम्मद का जन्मदिन के इस अवसर पर यह त्यौहार 12 रवि उल अव्वल को मनाया जाता है। सुबह 9 :00 बजे मुस्लिम भाइयों द्वारा मस्जिद में इकट्ठा होकर जुलूस के शक्ल में हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए नारे और नाथ के साथ बच्चे बूढ़े और जवान सभी नगर भ्रमण करते हुए सीताबर्डी मोहल्ले से चिचोला जनपद रोड होते हुए जनपद गली से वार्ड नंबर 10 होते हुए मस्जिद में सुबह 1:00 बजे जुलूस समाप्त हुआ । मस्जिद में पर्चा गोसाई व फातिया के बाद मुस्लिम भाई, बच्चे बुजुर्ग, सभी एक दूसरे से गले मिलकर जश्ने मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दिए।रात में मस्जिद में सभी मुस्लिम परिवारों के लिए दों दिनों तक मस्जिद में लंगर की इंतजाम की गई जिसमें उपस्थित समाज के प्रमुख से लेकर मस्जिद के हाजी हाफिज साहब सदर जान मोहम्मद नायब सदर शकील कुरैशी सेक्रेटरी हाजी मोहम्मद आरिफ खान सिद्दीक कूरैशी हाजी अहमद बाबा हाजी मोफिजूल रहमान हाजी अनवर सिद्दीकी हाजी युनुस झडोदीय तौखिर अहमद शरीफ़ ख़ान ज़ावेद मेमन सलीम मेमन अकिल मेमन रज्जाक कुरैशी वसीम सर अलीम मास्टर गफ्फार खान हाजी साहब शेख़ कादर सब्बीर ख़ान जमील टेलर फिरोज़ ख़ान अफ़रोज़ ख़ान साजिद खान अमीर खान दबीज ख़ान आशिफ मेमन अनवारूल हक यूसुफ़ ख़ान अकतारूल हक फारूक ख़ान जसीम कुरैशी लतीफ़ ख़ान रिजवान कूरैशी आमान कुरैशी शेख कलीम असद ख़ान दीन मोहम्मद नसीर ख़ान अजमल खान मेराज शरीफ़ शोयब ख़ान फरहान मेमन सिराज मेमन अल्तमश मेमन शोहेल ख़ान तालिब ख़ान यासर ख़ान शोयब ख़ान सगीर भाई मुजम्मिल खान ताहिर खान साहिर खान गोलू खान गोल्डी कुरैशी रेहान ख़ान साबिर ख़ान सफदर खान गुड्डा खान वसीम कुरेशी हाशिम अली हाशमी शकील मेमन दानिश मेमन।
सीएन आई न्यूज के लिए विजय निषाद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.