शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी के द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी के द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बसंत देवता जी, बजरंगदल जिला संयोजक गीतेश पंडा जी, मातृशक्ति जिला संयोजिका अनीता चौधरी जी, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका दामिनी पटेल जी, पिथौरा प्रखण्ड मातृशक्ति संयोजिका ममता शीतल मिश्रा जी ,दुर्गा वाहिनी पिथौरा प्रखंड संयोजिका कंचन चौधरी, डा अभिलाष गौतम पटेल जी, सविता बर्मन दीदी जी,कुन्तला नायक जी,लक्ष्मी महानंद जी,ललिता सिदार जी,सुषमा त्रिपाठी जी,आशी गुप्ता जी,सुनीता चौधरी जी,दीपा ध्रुव जी,पिथौरा महाविद्यालय से श्री दीवान सर जी,सर संतोष सोनी जी, सीमा अग्रवाल मैडम, विशाल सर, कानूनगो सर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाए । कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के प्रारम्भ हुआ एवं उद्बोधन एवं शस्त्र पूजन के साथ कार्यक्रम की की समाप्ति हुई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.