प्रधान पाठक राजेश जंघेल को मिला मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण
खैरागढ़। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला साखा संकुल केन्द्र घिरघोली विकासखंड छुईखदान जिला केसीजी छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दुर्ग में संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान से छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री श्री गजेंद्र यादव जी द्वारा उत्कृष्ट प्रधान पाठक सम्मान से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विजय बघेल दुर्ग विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रदान किया गया श्री राजेश कुमार जंघेल नवाचारी शिक्षक के रूप में पहचान रखते हैं प्रतिदिन बच्चों को अध्ययन अध्यापन, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, और जल संरक्षण, खेलकूद, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी,कला,संगीत और मंचीय नाटक,वार्षिक खेलकूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक समरसता ,कैरियर निर्माण और योग जैसे कार्यों के लिए उत्कृष्ट प्रधान पाठक शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया इस सम्मान के लिए बधाई दिए हैं केसीजी जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र डड़सेना सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी गिरेंद्र सुधाकर, बी आर सी दुष्यंत कुमार शर्मा संकुल प्राचार्य सुनील कुमार यादव,संकुल समन्वयक जीo आरo टंडन,शाला परिवार से संदीप श्रीवास्तव,अमित महोबिया,सरिता पंसारी,राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन सहित संकुल परिवार ने बधाई और शुभकामनाएं दीं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.