बॉक्सिंग चैंपियन महेश भामदरे एवं शाहिद मकरानी के नेतृत्व में इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय इसस्पर्धा में दिनांक 19 -- 20 सितंबर 2025 को जोबट के 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें
पेटलावद.. निलेश सोनी
झाबुआ।इंदौर जिला बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित बॉक्सिंग स्पर्धा मे जोबट के बॉक्सरों ने जीते12 पदक।
जोबट के बॉक्सर ने इंदौर में जिला बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित संभागी स्तरीय बॉक्सिंग इसस्पर्धा मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदक तीन रजत पदक एवं चार कांस्य पदक प्राप्त किये जोबट के बॉक्सिंग चैंपियन महेश भामदरे एवं शाहिद मकरानी के नेतृत्व में इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय इसस्पर्धा में दिनांक 19 -- 20 सितंबर 2025 को जोबट के 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 20 किलोग्राम कप क्लास में दक्ष भामदरे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और 40 किलोग्राम वर्ग में तनुस भामदरे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं तनवीर खान ने 38 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं पुलिस विभाग जोबट के एस आई महेश भामदरे ने 70 किलो सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया व 91 किलोग्राम में एस आई गोविंद भामदरे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं जूनियर वर्ग में महिला रितिका अश्विन नागर ने 41 किलोग्राम में सिल्वर मेडल प्राप्त किया लक्की आसोरीया ने 40 किलोग्राम में सिल्वर मेडल प्राप्त किया और रुद्र राठौर ने 36 किलोग्राम में सिल्वर मेडल प्राप्त किया इसी प्रकार यश सिसोदिया एवं पर्व राठौड़ लव राठौड़ यशराज सिसोदिया, मीत इन सभी ने अलग-अलग भार वर्ग में कश्य पदक प्राप्त कर जोबट एवं आलीराजपुर का नाम रोशन किया। उक्त खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी आलीराजपुर संतरा निनामा, इंदौर जिला बॉक्सिंग सचिव मोहन सिंह रथांदला एसडीओपी नीरज नामदेव ,जोबट एसडीओपी रविंद्र सिंह राठी, जोबट थाना प्रभारी विजय वास्कले, पेटलावद एसडीओपी सुश्री अनुरक्ति सावनानी, पेटलावद थाना प्रभार निर्भय सिंह भूरिया एवं समस्त पुलिस स्टॉप द्वारा बॉक्सिंग खिलाड़ियों को बधाई दी गई। एवं जिला खेल अधिकारी संतरा निनामा द्वारा समस्त बॉक्सिंग खिलाड़ियों को खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई एवं जोबट के लिए बॉक्सिंग रिंग उपलब्ध कराया गया एवं आगामी राज्य स्तरीय बॉक्सिंग इसस्पर्धा के लिए नियमित कोच की व्यवस्था जोबट में कराई गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.