दो दिवसीय प्रत्या स्मरण प्रशिक्षण जनपद पंचायत पेटलावद में आयोजन किया गया है जिनमें स्वच्छता ही सेवा
पेटलावद.. निलेश सोनी
पेटलावद, झाबुआ मध्यप्रदेश। सभा कक्ष में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रत्या स्मरण प्रशिक्षण जनपद पंचायत पेटलावद में आयोजन किया गया है* जिनमें स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत *ग्राम पंचायततों मे स्वच्छ हरित उत्सव/शून्य अपशिष्ट आयोजन अंतर्गत कचरे से कलात्मकता गतिविधियों के निर्माण तथा धार्मिक आयोजनो,
पूजा पंडालों, झांकियों और सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले भंडारो स्थलों पर व पर्यावरण अनुकूल, हरित एवं सुरक्षित कचरा निपटान की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं धार्मिक गतिविधियों, पूजा पंडालों में जीरो वेस्ट / प्लास्टिक कचरा मुक्त आयोजन को प्रोत्साहित करना जैसे सिर्फ दोना पत्तलों का उपयोग एवं उनका सुरक्षित निपटान हेतु समस्त सरपंचों को ग्रामीण जनों को विस्तार से जानकारी देने हेतु बताया गया, तथा स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु शपथ दिलाई गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.