लड़की बनकर लाखों रूपये ठगी करने का आरोपी जेल दाखिल
ड्रीम गर्ल फिल्म देखकर आया आइडिया
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - लड़की बनकर चैटिंग कर अलग - अलग बनाते हुये लगभग पच्चीस लाख रूपये की ठगी करने के आरोपी युवक को अकलतरा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना अकलतरा क्षेत्र के प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि फेसबुक में एक लड़की से मुलाकात हुई (जो लड़का था) जिसके द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर प्रार्थी से बातचीत करना शुरू की। लड़की (आरोपी लड़का) और प्रार्थी के बीच फेसबुक व्हाट्सएप से लगातार चैटिंग होते रहा और उसी दौरान आरोपी के द्वारा प्रार्थी को सुहानी बातों के फंसाकर पैसा लेना शुरू किया। लगातार विभिन्न फोन नंबरो से आरोपी के द्वारा वाट्सअप चैटिंग कर सुहानी बाते कर अपनी माॅ , पिता का स्वास्थ्य खराब होना व बहन का मुम्बई के कालेज एवं एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर आनलाईन बैंक अकाउंट फोन पे से लगभग पच्चीस लाख रूपये की ठगी किया। जब प्रार्थी के पास पैसा खत्म हो गया उसके बाद भी पैसा लगातार मांगने पर प्रार्थी को ठगी का अहसास हुआ और लड़की के बारे में प्रार्थी के द्वारा खाता नंबर , फोन नंबर अन्य माध्यम से पता करने लगा तो लड़की जो वास्तविक में लड़का निकला , जिस प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। पच्चीस लाख रुपये ठगी की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी अकलतरा प्रदीप सोरी के नेतृत्व में आरोपी पूजा साहू उर्फ करण साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जुआ खेलने का आदि था और घर वाले के द्वारा इसी आदत के कारण घर के सामान बेचने , चोरी करने के कारण घर से निकाल दिया गया था। उसके बाद आरोपी को ड्रीम गर्ल फिल्म देखकर ठगी करने और पैसा कमाने का आइडिया आया और उन्होंने कई लोगों को फंसाने का प्रयास किया , परन्तु सफलता नहीं मिला। प्रार्थी दीपक को फ्रैंड रिक्वेष्ट भेजने और ठगी करने का उद्देश्य सफल होने से लगभग पच्चीस लाख रुपये की ठगी किया। ठगी किये पैसे को जुआ में खेलकर हारना , कुछ पैसे को खा पीकर खत्म करना बताया। आरोपी अपने घर से अलग रहता है और घर में उसके उसी ठगी के पैसे से एक पल्सर मोटर सायकल खरीदना पाया गया , जिसे जप्त किया गया है। आरोपी के मोबाइल सिम नंबर को जप्त किया गया है। आरोपी करन साहू उर्फ पूजा साहू के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। उक्त कार्यवाही में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा , उप निरीक्षक के.के. साहू , प्रधान आरक्षक निसार परवेज , आरक्षक गौकरण राय , राजा रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -
करन साहू पिता जनकराम साहू उम्र 29 वर्ष निवासी भाठापारा वार्ड नं. 01, थाना - भाटापारा , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.