पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
क्यूज़ प्रतियोगिता संकुल स्तरीय छोटेबेटियां।
शासकीय प्राथमिक शाला कलारकुटनी में संकूल स्तरीय विज्ञान क्यूंज प्रतियोगिता रखा गया जिसमें सभी विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न मॉडल और प्रश्न उतरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें माध्यमिक शाला पीवी 91 प्रथम स्थान प्राप्त कर विजई हुए
और द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला कलारकुटनी तथा प्राथमिक शाला में प्रथम स्थान पीवी 91 को प्राप्त हुआ ओर द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला छोटेबैठिया के बच्चे रहे।
जिसको सभी प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त वाले बच्चों को संकुल समन्वयक लखन दुबे और संकुल प्राचार्य श्री बी. एल. मंडावी के हाथों से पुरस्कार प्रदान किए।
जिनके सहयोगी शाला प्राथमिक शाला कलारकुटनी, छोटेबेटियां, क्रोहबेडा, पीवी 91, पीवी 94, गोदलदण्ड, माझिकुटनी, जामकुटनी और माध्यमिक विद्यालय छोटेबेतिया, पीवी 91, पीवी 94, कलारकूटनी के शिक्षक चंद्राराम भगत, असीमानंद सरकार, लालमन पटेल, निर्मल कुमार ठाकरे, श्रीमती सोनबती सिंहा, तामेश्वर गोयल, सुंनदा इंवाते, विश्वजीत सरदार, हीरासिंह ध्रुव, राजेश शांडिल्य, चित्रगुप्त भुवार्य आदि शिक्षक संवर्ग इस प्रतियोगिता में सहभागिता रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.