रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
स्कूल गेम्स में पी एम श्री भरत दे. स्कूल की निष्ठा त्रिपाठी का नैशनल शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन
खरोरा, :- राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन मुंगेली जिला में पी एम श्री स्कूल मुंगेली में दिनांक 16 से 19 सितंबर 2025 तक
स्कूल खेल एस जी एफ आई के तत्वधान में शतरंज खेल का 14,17,19,वर्ष आयु समूह के बालक बालिका वर्ग का आयोजन हुआ जिसमें पी एम श्री खरोरा की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी का ,शतरंज अंडर 14 बालिका वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के खेलों में चयन हुआ है , निष्ठा त्रिपाठी ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 5 मैचों में 4 मैच जीत कर 4 अंक बना कर नेशनल में अपनी जगह बनाई ,जो झारखंड रांची में दिसंबर में होने वाला है। उसने स्टेट प्रतियोगिता मुंगेली में 5 संभाग दुर्ग, रायपुर,बिलासपुर,सरगुजा,बस्तर के खिलाड़ियों से मैच खेला और 5 मैच में 4मैच जीत कर राष्ट्रीय खेल में अपना स्थान सुनिश्चित किया और पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय खरोरा का नाम रोशन किया। उसके इस प्रदर्शन से शाला के प्राचार्य श्री मति रजनी मिंज, वरिष्ठ व्याख्याता पुरुषोत्तम देवांगन, शाहिना परवीन, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह ठाकुर, नगर पंचायत खरोरा उपाध्यक्ष श्री सुमित सेन, सदस्यगण श्री दुलेश साहू, श्री यज्ञदत्त शर्मा, श्रीसंजीव देवांगन, श्री सचिन अग्रवाल, श्रीसुनील नायक,श्री पंचराम यादव, गुरजीत कौर भाटिया, रश्मि वर्मा, श्रीयोगेश द्विवेदी, श्री गुरदीप सिंह छाबड़ा, शाला परिवार से संगीता नायक, ,रीतारानी वर्मा, रजनी त्रिपाठी, डोमार सिंह यादव .बृजेश्वरी ,गीतांजलि पान,मोगरा साहू,तान्या भट्टाचार्य ,प्रिया संघवी,शिवांगी नीतू यादव,जगदेव बंजारे, प्रवीण पाटिल...अमर बर्मन........अंग्रेजी माध्यम से निशिता दीक्षित, शैलजा शर्मा, पारुल पाण्डेय, विक्रम आडिल, रूपशिखा साहू, पावेत्री साहू, अंक्रिती भिड़े, अपूरा ओगरे, सना करीम, नदीस साहू, जैस्मी जोश, कृतिका वर्मा, योगिता देवांगन, आँचल कसार, प्रीति मिश्रा, अनिल साहू, अजय कुर्रे, , शेष शेखर शर्मा, पावस पटेल, आकाश परिहार और लुकेश्वर उइके ..ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए, उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।
निष्ठा त्रिपाठी दिसंबर में झारखंड रांची में होने वाली शतरंज में विजेता होती है तो, इंटरनेशनल में अपनी जगह बना बना लेगी।
योगेन्द्र त्रिपाठी व्यायाम शिक्षक ने बताया कि निष्ठा त्रिपाठी मेरी बेटी है ,उसे 3 साल की उम्र से ट्रेन कर रहा था वो बहुत जल्दी सीख कर मुझे ही हराने लगी ,गांव के आस पास जितने शतरंज के प्लेयर है उनके साथ भी खेल कर अपनी योग्यता साबित करने लगी ।उसकी रुचि और योग्यता को देख कर शतरंज कोचिंग के लिए कोच ढूंढने लगा फिर मुझे रायपुर मे ऑनलाइन शतरंज सिखाने वाले श्री हरिकृष्णा रेड्डी सर मिले जो कृष्ण की तरह ही अपनी शिष्या (अर्जुन ) को राह दिखाने लगे। लगातार अपनी मेहनत से और अच्छे गुरु के कारण आज निष्ठा त्रिपाठी इस मुकाम तक पहुंची है।इससे पहले रायपुर में आयोजित लिटिल मास्टर चेस प्रतियोगिता में निष्ठा त्रिपाठी ने अंडर 11 वर्ष बालिका वर्ग में छत्तीसगड़ चैंपियन बनी थी और उसे ग्रैंड मास्टर अर्जुन अवॉर्डी प्रवीण थिप्से सर से अवॉर्ड मिला था।नेशनल में पदक ले कर निष्ठा त्रिपाठी अपने राज्य छत्तीसगढ , माता पिता ,विद्यालय परिवार ,एवं गांव मोहरेंगा का नाम रोशन करेंगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.