खुरई के दर्शन सोनी के निर्देशन में रिलीज़ हुआ पुदीना चटनी” – बुन्देली गीत लोगो को खूब पसंद आ रहा
दर्शकों ने कहा दर्शन के जरिए खुरई क्षेत्र का नाम देश दुनिया में रोशन होगा
खुरई सागर मध्यप्रदेश। बुंदेलखंड में कई युवा रचनाकार रील्स के जरिए अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। ये युवा बुंदेली संस्कृति, विरासत और कला से जुड़े वीडियो बनाकर लाखों दर्शकों तक पहुंच रहे हैं। इन्ही में से एक खुरई के निवासी दर्शन सोनी है जिन्होंने बुंदेलखंड से जुड़ी अनेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की, इन वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में दर्शन सोनी और उनकी टीम ने एक नया बुंदेली गीत पुदीना चटनी, इन दिनों खूब चर्चा में हैं। जो दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है। इस युवक की चर्चा भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम बुंदेली समागम में हुई थीं मंच से इस युवा की खूब तारीफ़ हुई। हाल ही में रिलीज़ हुआ पुदीना चटनी” – बुन्देली स्वाद में पगा नया गीत, दर्शकों के बीच छा रहा है। इस गीत का निर्देशन दर्शन सोनी और उनकी टीम ने किया है, जिनकी क्रिएटिव सोच ने इसे खास पहचान दी। इसमें बहुत ही सुंदर डांस की प्रस्तुति भी की है
इस गीत के लेखक और संगीतकार रानू अभिषेक जैन हैं, जिन्होंने बुन्देली बोलों को नए रूप में सजाया है। वहीं, गीत का प्रोडक्शन अंकुर मोटबानी द्वारा संभाला गया है। गाने की मुख्य अदाकारा स्वीटी हैं, जिन्होंने अपने अभिनय और अदाओं से इसे और रंगीन बनाया है। इसके अलावा गाने के अंत में रोहिताश् यादव ने भी अहम भूमिका निभाकर दर्शकों को चौंका दिया।“पुदीना चटनी” गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है। दर्शकों को इसमें न केवल मनोरंजन का तड़का मिल रहा है, बल्कि बुन्देली बोली और अंदाज़ का भी स्वाद चखने को मिल रहा है। कलाकारों और टीम का कहना है कि वे आगे भी बुन्देली गीतों को नई पहचान देने की कोशिश जारी रखेंगे। “पुदीना चटनी” को मिली सफलता से साफ है कि क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति को लोग दिल से अपनाने के लिए तैयार हैं। खुरई की पहचान देश भर में है अब यहां के युवा कलाकार भी इस पहचान को आगे बढ़ाने में सफलता हासिल कर रहे है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.