आमापाली में विश्वकर्मा जयंती पर डांस प्रतियोगिता संपन्न*
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आमापाली में नवयुवक विश्वकर्मा समिति द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता
प्रथम स्थान : स्वरागिनी डांस ग्रुप, रतनपुर – ₹15,000 (भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता परमानंद साव गोलू द्वारा प्रदान)
द्वितीय स्थान : सरारा डांस ग्रुप, भटगांव – ₹10,000 (ग्राम पंचायत आमापाली के सरपंच श्वेतकुमार सिदार द्वारा)
तृतीय स्थान : नित्या डांस ग्रुप, दुर्ग-भिलाई – ₹5,000 (भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री राजेश साव द्वारा)
युगल नृत्य प्रतियोगिता
प्रथम स्थान : साधना सरगम डांस ग्रुप, जांजगीर-चांपा – ₹5,000 (अमित साव द्वारा)
द्वितीय स्थान : चुरकी मुरकी नाच पार्टी, पिथौरा – ₹3,000 (उपसरपंच संजय सोना द्वारा)
तृतीय स्थान : टू लिटिल स्टार, सरायपाली – ₹1,500 (दण्डधर साव द्वारा)
एकल नृत्य प्रतियोगिता
प्रथम स्थान : आस्था सोना, झारसुगुड़ा – ₹2,000 (कंचन वैष्णव द्वारा)
द्वितीय स्थान : जेविका दास, बसना – ₹1,000 (अजय दास द्वारा)
तृतीय स्थान : वैष्णवी की कहानी, बनारस – ₹500 (धनुर्जय साव द्वारा)
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सुपरस्टार एंकर बसन्त कुमार साव,किशन नायक एवं शिव दास द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी कलाकारों ने उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.