ग्राम पंचायत डिगी में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन, 40 महिला कमांडो की हुई गठन
ग्राम को नशा मुक्त और स्वच्छ बनाने की ली गई शपथ
सिमगा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डिगी में आज नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाटापारा एसडीओपी (पुलिस) तारेश साहू, भाटापारा थाना प्रभारी (TI) लाकेश केवट, SI पुष्प राठौर एवं जनपद सदस्य सत्या उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। शिविर में अधिकारियों ने ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी और सभी को नशा छोड़कर स्वच्छ व स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा दी।
ग्राम पंचायत डिगी की सरपंच सीमा बंजारे ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि ग्राम डिगी को पूरी तरह नशा मुक्त ग्राम पंचायत बनाया जाए। इसी उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है।” उन्होंने बताया कि ग्राम की महिलाओं की भागीदारी को सशक्त बनाने के लिए 40 महिला कमांडो का गठन किया गया है, जो नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
शिविर में शामिल महिला कमांडो दलों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके गांवों में जागरूकता अभियान चलाने से नशे की प्रवृत्ति में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि दशहरे के अवसर पर वे अन्य गांवों में भी जाकर महिलाओं को नशा मुक्ति के लिए जागरूक कर रही हैं।
उपसरपंच किशन घृतलहरे ने अपने संबोधन में कहा कि “हमारा प्रयास केवल नशा मुक्ति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ग्राम डिगी को स्वच्छ, सुंदर और अनुशासित गांव बनाने की दिशा में भी लगातार कार्य किया जाएगा।”
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, युवा और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर ग्राम को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.