डकैती की प्रयास करने वाले पांच आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - डकैती की प्रयास करने वाले पांच आरोपियों को त्वरित कार्यवाही करते हुये जांजगीर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। आरोपियों को रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 05 अक्टूबर को राहुल अग्रवाल पिता छगनलाल अग्रवाल उम्र 32 वर्ष निवासी श्याम सुपर मार्केट पेण्ड्री रोड जांजगीर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसी रात्रि दो बजे दुकान के शटर के तोड़ने की आवाज आने पर वह अपने पिता के साथ घर के बाहर आकर देखा। दुकान के शटर को तीन नकाबपोश व्यक्ति तोड़ने का प्रयास कर रहे थे , प्रार्थी को देखकर तीनों भाग गये जिन्हें रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विविचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पकड़े गये आरोपी मनीष कुमार बनवा , चैतन्य दिनकर , चमन हितेश दिनकर से पूछताछ मेमोरेंडम कथन लिया गया। उन्होंने बताया कि चोरी करने के नियत से रात्रि में घूम रहे थे तथा अपने पास एक पिस्टल और कारतूस रखे हैं , जिसे जितेंद्र दिनकर एवं तरुण सूर्यवंशी से लेना बताये। तब आरोपी जितेंद्र दिनकर एवं तरुण सूर्यवंशी को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया , तब उक्त सभी आरोपियों ने उक्त घटना कारित करने का जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों से 01 नग पिस्टल , 05 नग कारतूस , 01 नग चाकू , 01 नग मोबाइल , 02 नग साब्बल , 02 नग नकाब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से जांजगीर पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पांडेय , उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान , सत्यम चौहान , रात्रि गश्त पेट्रोलियम प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी , आरक्षक गोविंदा बंजारे और सुनील सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण -
मनीष कुमार बनवा पिता रामेश्वर प्रसाद बनवा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम - अफरीद , थाना - सारागांव , हाल मुकाम - लक्की डेयरी के पीछे जांजगीर , चैतन्य दिनकर उर्फ चमन पिता देवानंद दिनकर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम - तागा , थाना - मुलमुला , हितेश दिनकर पिता देवानंद दिनकर उम्र 21 वर्ष ग्राम - तागा , थाना - मुलमुला , जितेंद्र दिनकर पिता बद्री प्रसाद दिनकर उम्र 26 वर्ष ग्राम - पुटपुरा , थाना - जांजगीर और तरुण सूर्यवंशी पिता पूरन दास सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी - भाटापारा (जांजगीर) , थाना - जांजगीर , जिला - जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.