सांसद ने किया अरंड हाई स्कूल भवन का भूमि पूजन*
महासमुंद क्षेत्र की सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती रूप कुमारी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में ग्राम अरंड में शासकीय हाई स्कूल के मुख्य शाला भवन का भूमि पूजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भीखम ठाकुर जी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद पटेल, श्री नीलकंठ साहू मंडल अध्यक्ष, पार्षद श्रीमान लाल ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि श्री मनमीत छाबड़ा, महामंत्री श्री दुलीकेशन साहू, श्रीमती उषा श्रीवास्तव, श्री रमेश पटेल, ग्राम पंचायत अरंड के सरपंच श्री दिगंबर पटेल, श्री कृष्णा ध्रुव भाजपा नेता, श्री कार्तिक राम पटेल शाला विकास समिति के अध्यक्ष, श्री देवानंद पटेल मंचासीन रहे। मुख्य अतिथि श्रीमती रूप कुमारी चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की वीर भूमि ग्राम अरंड मैं भूमि पूजन पर सम्मिलित होना मेरे लिए गौरव का क्षण है। नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व शाला भवन पूर्ण हो जाएगा जिससे शिक्षा व्यवस्थाऔर चुस्ती मुस्तैदी के साथ होगी जिसका प्रत्यक्ष लाभ क्षेत्र के विद्यार्थियों को होगा। अध्यक्षीय उदबोधन् में श्री भीखम ठाकुर जी ने अरंड का गौरव गाथा के साथ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जानकारी दिया। इससे पूर्व स्वागत भाषण देते हुए हाई स्कूल के प्राचार्य श्री सोनसाय पटेल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की 2017 में प्रारंभ हुए हाई स्कूल का 8 वर्ष पश्चात शाला भवन मिलना बहुत खुशी की बात है। मुख्य शाला भवन बन जाने से हायर सेकेंडरी के रूप में उन्नयन का भी मार्ग प्रशस्त होगा। सभा का कुशल मंच संचालन शिक्षक श्री जयराम पटेल ने किया। आभार प्रदर्शन ग्राम प्रमुख श्री शिवचरण ध्रुव ने किया। आयोजन को सफल बनाने में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री नरेश पटेल, संकुल समन्वयक श्री रोहिणी देवांगन, व्याख्याता श्री प्रदीप कर, श्रीमती लोकेश्वरी साहू, श्री टीकम पटेल शिक्षक शिक्षिकाओं पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.