जिला कबीरधाम (छ.ग.)
ग्राम सुखताल में युवक की हत्या के मामले में कबीरधाम पुलिस की तत्पर और प्रभावी कार्रवाई — सूचना मिलते ही मात्र दो घंटे में आरोपी हिरासत में
अपराध क्रमांक: 473/2025
धारा: 103(1) बीएनएस
दिनांक 24 अक्टूबर 2025 की रात ग्राम सुखताल, थाना कवर्धा क्षेत्र में हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी । जिस पर प्रार्थी मुकेश वर्मा पिता देवदत्त, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम सुखताल ने बताया कि रात में उनके घर के पास परछी में अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर एक व्यक्ति को गंभीर चोट पहुँचाई। घटना के दौरान परिवार भयभीत था और उन्होंने चुपचाप खिड़की से देखा। घायल व्यक्ति मेन गेट के सामने खून से लथपथ पड़ा मिला और गंभीर चोट के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान विनोद साहू पिता मोहित साहू, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम सिंघनपूरी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक का अपने ही चाचा, आरोपी विश्वनाथ साहू पिता सोनू राम, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम सिंघनपूरी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला के परिवार की महिला सदस्य के साथ अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ। इसी आपसी विवाद में आरोपी ने गुस्से में आकर मृतक पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना कवर्धा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र दो घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही तेजी से की जा रही है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा डीएसपी कृष्णा चंद्राक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश कश्यप, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान एवं टीम द्वारा संपन्न हुई। इस कार्यवाही में थाना कोतवाली से उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल, सहायक उप निरीक्षक कौशल साहू, राजकुमार चंद्रवंशी, आरक्षक अजय वैष्णव, हिरेंद्र साहू, संतोष बांधेकर, धर्मेंद्र मरावी एवं साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।
कबीरधाम पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के विवाद या आपसी मतभेद में हिंसा का रास्ता न अपनाएं। किसी भी संदिग्ध या महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दें। कानून के खिलाफ किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.