साहू समाज सांकरा परिक्षेत्र में नई कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक संपन्न, समाजजनों ने एकता के साथ निर्विरोध चुनाव का किया आग्रह
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महासमुंद जिले के ग्राम सांकरा में रविवार को साहू समाज मंडल परिक्षेत्र के नए पदाधिकारियों के चयन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाज के वरिष्ठजन, वर्तमान पदाधिकारी, महिला एवं युवा वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और सशक्त बनाते हुए नई कार्यकारिणी का गठन करना रहा।
अध्यक्ष पद के लिए दो नामों पर चर्चा, एकता बनाए रखने का आग्रह
बैठक में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख समाजसेवी — कुंजराम साहू सिरको और हलदर साव जामजुड़ा के नाम प्रस्तावित हुए।
पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष महेंद्र साव ने दोनों दावेदारों सहित उपस्थित समाजजनों से आग्रह किया कि साहू समाज की एकता और सम्मान बनाए रखने हेतु निर्विरोध अध्यक्ष का चयन किया जाए, ताकि समाज में सौहार्द और संगठन की भावना और मजबूत हो।
निर्विरोध चयन पर सहमति की दिशा में हुआ संवाद
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि यदि समाजजन आपसी सहमति से पदाधिकारियों का चयन करते हैं, तो इससे संगठनात्मक एकता और सहयोग की भावना और गहराएगी। चर्चा के दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि संवाद और आपसी सहमति के माध्यम से अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर निर्विरोध चयन का प्रयास किया जाएगा।
यदि आवश्यक हुआ तो चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक तरीके से की जाएगी।
महिला और युवा वर्ग की सराहनीय भागीदारी
बैठक में महिला इकाई और युवा वर्ग की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। महिला सदस्यों ने समाज में शिक्षा, संस्कार और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया, वहीं युवाओं ने समाज को डिजिटल और सामाजिक रूप से सक्रिय बनाने का संकल्प लिया।
समाज की पहचान उसकी एकता में है
अंत में वरिष्ठ समाजसेवियों ने कहा कि साहू समाज की असली ताकत उसकी एकता और संगठन में निहित है। राजनीति से परे रहकर समाज को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक उत्थान की दिशा में अग्रसर होना चाहिए।
बैठक के समापन पर सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में निर्विरोध कार्यकारिणी गठन के माध्यम से समाज की परंपरा, एकता और सहयोग की भावना को और ऊँचाई दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.