चाकू से हत्या करने का फरार आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुरानी रंजिश के चलते मौका पाकर धारदार चाकू से पेट में हमला कर हत्या की घटना को अंजाम देने के फरार आरोपी को एससीसीयू टीम की संयुक्त कार्यवाही से थाना नंदिनी नगर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना नंदिनी नगर के ग्राम अरसनारा में विगत 22 अक्टूबर की शाम को आरोपी लुकेश मैत्रे द्वारा गोवर्धन चौक के पास ग्राम अरसनारा में मृतक आकाश निर्मलकर को पुरानी रंजिश के चलते पेट में चाकू से हमला कर हत्या कर दिया था। हत्या के बाद से आरोपी मौके पर से फरार हो गया था। मृतक के पिता सुखदेव निर्मलकर उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम अरसनारा , थाना नंदिनी नगर की रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 270/2025 धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान फरार आरोपी की पतासाजी हेतु अलग - अलग टीम गठित कर आरोपी के छिपे होने की संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। आरोपी की पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर दुर्ग से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। उन्होंने पूछताछ में पुरानी रंजिश के चलते मौका पाकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू विधिवत जप्त किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना नंदिनी नगर पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी -
लुकेश मैत्रे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम - अरसनारा , थाना - नंदिनी नगर , जिला - दुर्ग (छत्तीसगढ़)।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.