नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने सम्हाला कार्यभार
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सक्ती - जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने आज जेठा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव , उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती अंजलि गुप्ता , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर सुमित गुप्ता , रक्षित निरीक्षक उमेश राय एवं निरीक्षक वाय.एन.शर्मा (स्टेनो) तथा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर (भापुसे) का स्वागत किया गया। कार्यभार ग्रहण की औपचारिकता पूर्ण करने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर (भापुसे) ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियो की परिचयात्मक बैठक ली तथा बैठक में अपनी प्राथमिकताओ से अवगत कराया। सभी थाना / चौकी प्रभारियों को सामुदायिक एवं बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने , थाना पहुंचने वाले फरियादियो से सम्मान-जनक व्यवहार करने तथा अपराधियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ , सट्टा एवं अवैध शराब (कोचियागिरी) के विरूद्ध जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाने की सख्त हिदायत दी , रात्रि गश्त एवं ग्राम गश्त तथा सायंकाल पैदल पेट्रोलिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि समस्त थाना / चौकी प्रभारी अपने थाने की साफ सफाई एवं रिकाॅर्ड संधारण मे विशेष ध्यान दें तथा स्टाफ के अनशासन एवं उनके वेलफेयर का भी ध्यान दें , ताकि स्टाफ पूरे मनोबल के साथ टीम भावना से काम कर सकें। बैठक उपरांत पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने सक्ती जिले के कलेक्टर अमृत विकास तोपनो एवं लोकसभा जांजगीर की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े से सौजन्य भेंट किये। कलेक्ट्रेट कार्यालय से वापस आकर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आमंत्रित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथियों के साथ परिचयात्मक बैठक की तथा जिले की विभिन्न क्षेत्रो की समस्याओ एवं समाधान के संबंध मे आवश्यक चर्चा कर पुलिस अधीक्षक ने सक्ती जिले में बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.