मजदूर परिवार की बेटी सेना में भर्ती, ट्रेनिंग से वापस लौटने पर गांव वालों ने किया भव्य स्वागत
सिमगा:- कहते हैं कि हिम्मत, हौसला और जज्बा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। यही सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत मोहभट्ठा की बेहद गरीब परिवार की संध्या वर्मा ने किया, जिसने स्कूल की पढ़ाई मजदूरी करके पूरा की और नौकरी करने को लिए फौज को चुका। संध्या ने सपना बचपन से फौज में जाने का सपना देखा था। ऐसे में भारतीय सेना में चयन होने और 8 महीने की ट्रेनिंग पूरा कर संध्या जब गांव पहुंची तो गांव ने उसे पलकों पर बैठा लिया।
गांव वालों ने फौजी बेटी की उसका भव्य स्वागत किया। आर्मी की 8 महीने की ट्रेनिंग खत्म कर जब गाँव की लाडली संध्या वर्मा में अपने गाँव लौटी तो गांव वालों ने अपनी उसके स्वागत का ऐसा इंतजाम कर रखा था कि उसे भरोसा ही नहीं हुआ। फौज की वर्दी में स्वागत पर बैठे हुए संध्या की आंखें भी भीग गई। गांव की बेटी होने के नाते मुझे पिताजी की सपना पूरा करने का जो गौरवपूर्ण मौका मिला है उसके लिए गांव के लोगों का अर्शीवाद व ईश्वर की कृपा खास है। ग्रामीणों ने फौजी बिटिया को गांव के प्रमुख मंदिरों से दर्शन कराके उसके घर पहुंचाया। वहां उसकी माता पिता और सरपंच महेंद्र वर्मा (विक्की)गांव की महिलाओं तिलक लगाकर आरती उतारी और ग्रामीणों ने उसे फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से गांव के भिखम वर्मा,चायतू वर्मा,डमरू यदु,महेन्द्र निषाद,प्रमोद निषाद सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.