पुरेना में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण
खैरागढ़। भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मंशानुरूप आज इकतीस अक्टूबर को शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी छत्तीसगढ़ में प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन के द्वारा सर्व प्रथम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की संक्षिप्त जीवनी की कुछ अंश को बताया गया कि किस तरह वह लौहपुरुष बने छोटे छोटे से संकल्पों से मनुष्य कैसे महान बन जाता है उसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाया गया कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा।मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से के रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका।मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।आज के कार्यक्रम में प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा एवं शाला की समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.