परिशांति भंग कर उपद्रव करने वाले 05 असमाजिक तत्व जेल में निरूद्ध
अजय नेताम / तिल्दा नेवरा =असमाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा निरीक्षक रमाकान्त तिवारी के नेतृत्व में गठित पेट्रोलिंग टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही है कार्यवाही थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने तथा क्षेत्र में कोई भी गंभीर घटना घटित न हो इस आशय से निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में अलग-अलग पेट्रोलिंग टीम तैयार कर लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुये जबरन उत्पात मचाने वाले असमाजिक तत्वों को तत्काल हिरासत में लेकर शांतिभंग एवं संज्ञेय अपराध घटित करने के पूर्व ही गिरफ्तार करते हुये तत्काल उपद्रवी तत्वों को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय तिल्दा नेवरा में पेश किया जिस पर अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय के द्वारा सभी 05 असमाजिक तत्वों का जेल वारंट जारी किया गया।
नाम पता असमाजिक तत्व
01- रवि महिलांग पिता उतरा महिलांग उम्र 20 साल पता ग्राम टोहडा
02- विशाल राजगोड पिता विनोद राजगोड उम्र 26 साल पता ग्राम जलसो
03- करण राजगोड पिता विनोद राजगोड उम्र 20 साल पता ग्राम जलसो
04- शेखर चैहान पिता शंकर चैहान उम्र 30 साल पता अटल आवास तिल्दा
05- राकेश कुमार साहू पिता कृष्ण कुमार साहू उम्र 33 साल पता ताराशिव


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.