कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा में जनपद सदस्य सुरेश कुमार साहू और ग्राम पंचायत के सरपंच श्री कमलेश साहू के नेतृत्व में गरीब परिवारों को बड़ी राहत — 12 परिवारों को मिला नया राशन कार्ड
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा में सामाजिक सरोकार और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए जनपद सदस्य सुरेश कुमार साहू एवं ग्राम पंचायत के सरपंच कमलेश साहू द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए महत्वपूर्ण पहल की गई। दोनों जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों से गांव के 12 गरीब एवं वंचित परिवारों का नया राशन कार्ड बनवाकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया गया।
नए राशन कार्ड मिलने से इन परिवारों को न केवल खाद्यान्न सुरक्षा मिली है, बल्कि उनके जीवन में नई उम्मीद और आर्थिक राहत का संचार हुआ है। सरकारी राशन योजना के अंतर्गत मिलने वाला अनाज इन परिवारों के दैनिक जीवन में बड़ा सहारा बनेगा।
राशन कार्ड प्राप्त करने वाले परिवारों में शामिल हैं भारती राहुल साहू,लक्ष्मीण रोशन साहू,लक्ष्मी चंद्रमणि साहू,मोगरा रुस्तम साहू,अनुसुइया दिलीप सेन,प्रियंका सुनील सोनवानी,पूनम विष्णु मानिकपुरी,पारस सुखदास मानिकपुरी,दिलेश्वरी ताराचंद वर्मा,आरती सागर मानिकपुरी,शीतल राकेश बंधे,दुलारी संजय मानिकपुरी
इन सभी परिवारों ने अपने नए राशन कार्ड प्राप्त करते ही अत्यंत हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब उन्हें खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कई परिवारों ने बताया कि यह सहयोग उनके लिए “जीवन में नई रोशनी” जैसा महसूस हो रहा है।
परिवारों ने जनपद सदस्य सुरेश कुमार साहू और सरपंच कमलेश साहू को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से वर्षों से लंबित कार्य पूरा हुआ और उन्हें सरकार की योजनाओं तक सीधी पहुंच मिली। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों की सक्रियता, सरलता और जनहित की भावना की प्रशंसा करते हुए उन्हें “गरीबों का सच्चा सहारा” बताया।
ग्राम पंचायत द्वारा आगे भी ऐसे ही जनहित कार्यों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया गया है, ताकि जरूरतमंद परिवारों तक हर सरकारी योजना समय पर और बिना किसी परेशानी के पहुँच सके।
*CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.