ब्रेकिंग बचेली. दंतेवाड़ा
लोकेशन छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
रिपोर्टर। असीम पाल दंतेवाड़ा
8815551955
बचेली शराब दुकान में बड़ा घोटाला उजागर: 14 दिन में करीब 1 करोड़ 70 लाख का राजस्व गायब, चार कर्मचारी संदेह के दायरे में
दंतेवाड़ा। बचेली स्थित सरकारी शराब दुकान में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। आरोप है कि दुकान के सेल्समैन और कर्मचारी मिलकर सरकारी क्यूआर कोड की जगह अपना निजी क्यूआर कोड इस्तेमाल कर रहे थे। इस हेरफेर के चलते 14 दिनों में करीब एक करोड़ 70 लाख रुपये सरकारी खाते में जमा ही नहीं हुए।
सूत्रों के अनुसार यह खेल लंबे समय से जारी था, लेकिन लगातार 14 दिनों तक सरकारी खाते में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न आने पर विभाग को शक हुआ और प्रशासन हरकत में आया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग की टीम दंतेवाड़ा से मौके पर पहुँची, जिसमें रायपुर से आए वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। जांच के बाद संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
आबकारी विभाग के अधिकारी दीपक ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चार कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इनमें
मैनेजर दीपक,
सेल्समैन चंदू,
सेल्समैन डब्बू,
तथा एक और अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
जांच दल अब ट्रांजैक्शन डेटा, क्यूआर कोड उपयोग और संभवतः जुड़े अन्य व्यक्तियों की भी विस्तृत पड़ताल कर रहा है।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.