संविधान दिवस व छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती वर्ष पर प्रबोधन-एक मिसाल
छत्तीसगढ़ - ( हितेश मानिकपुरी ) समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य इकाई और श्री सरल सरिता भजनामृत भजन समिति रायपुर के संयुक्त तत्वज्ञान में भारतीय संविधान दिवस व छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर 26 नवम्बर 2025 को प्रदेश की राजधानी रायपुर के वृन्दावन सभागृह में प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन, काव्य गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान का बेमिसाल कार्यक्रम वास्तव में एक मिसाल प्रस्तुत करने वाला बन गया।
प्रादेशिक स्तर के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के कवि, लेखक, साहित्यकार, पत्रकार, लोक कलाकार, शिक्षक वृन्द और समाज सेवियों ने भाग लेकर समता, बंधुता, स्वतंत्रता, मानवता आदि विषयों पर विचार विमर्श किया।
इस कार्यक्रम में रायपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे मुख्य अतिथि थे। श्री संुदर दास मानिकपुरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (राष्ट्रीय पनिका समाज विकास सेवा परिषद) नई दिल्ली ने अध्यक्षता की। श्री लोकनाथ महंत (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय पनिका समाज विकास सेवा परिषद) रायगढ़, कैप्टन श्री सिंह (समाज सेवी नई दिल्ली), श्री साहेब दास मानिकपुरी (फिल्म कलाकार, मुम्बई महाराष्ट्र),
श्री शशांक शर्मा (अध्यक्ष, साहित्य अकादमी संस्कृति विभाग रायपुर), मोहम्मद मुश्ताक (समाज सेवी, भिलाई), श्री हैरी जोसेफ (समाज सेवी, राजनांदगांव), डाॅ.सुरेश कुमार ठाकुर (अध्यक्ष, श्री सरल सरिता भजनामृत भजन समिति रायपुर), श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि (महासंरक्षक, समता साहित्य अकादमी छ.ग. धमतरी) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता की। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन प्रांताध्यक्ष जी.आर.बंजारे ‘‘ज्वाला’’ एवं उपाध्यक्ष डाॅ.विजय कुमार लहरे ने किया।
कार्यक्र्रम का शुभारम्भ संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर व छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रों पर फूल अर्पण करके तथा राष्ट्र गान के सामूहिक स्वर में प्रस्तुत करके किया गया। तत्पश्चात विधि विधान से आरती के 25 दिए जलाकर, राजकीय गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शामिल लगभग 200 प्रबुद्ध जनों ने संविधान दिवस अमर रहे, बाबा साहब डाॅ.अम्बेडकर जिन्दाबाद, भारत माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय, छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती वर्ष अमर रहे, विविधता में एकता अमर रहे की नारों से गंुजायमान हो गया।
काव्य गोष्ठी में डाॅ.गोकुल बंजारे ‘‘चंदन’’, मनीदास मानिकपुरी, महंत वल्लभदास महंत, लक्षवीर बांधे, संतोष कुमार धृतलहरे, डाॅ.भरत दास मानिकपुरी, रंजीत छाबड़ा, तुकाराम कंसारी आदि ने कविता पाठ किया, वहीं अन्र्तराष्ट्रीय कलाकार करमा सम्राट घनश्याम सिंह ठाकुर, सुप्रसिद्ध पंडवानी गायक प्रेम नारायण साहू, महेन्द्र सिंह चैहान, श्रीमती मोंगरा धीवर के अलावा जाने माने लोक गायिका श्रीमती ईश्वरी मानिकपुरी, लोक गायक बुधराम साहू, योगेन्द्र दास मानिकपुरी, रामेश्वर प्रसाद धर्नुधर आदि ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष का सर्वोच्च सम्मान ‘‘बाबा साहब डाॅ.अम्बेडकर पत्रकारिता अवार्ड’’ धमतरी के पत्रकारिता और साहित्य के पुरोधा श्री रंजीत छाबड़ा को दिया गया। उन्हे इस सम्मान में शाॅल, मोमोन्टो, प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पाच हजार रूपये की सम्मान राशि दिया गया, जबकि दैनिक देशबन्धु के बलौदा बाजार जिला ब्यूरो प्रमुख श्री रामधार पटेल को ‘‘गुरू घासीदास समता अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक व समाज सेवा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदेश के 158 प्रतिभाओं को अवार्ड 2025 की मानद् उपाधि के राज्य अलंकरण प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल माननीय श्री रमेन डेका जी से गरिमामय उपस्थिति, विचार अभिव्यक्ति एवं आर्शीवाद प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया था। इस संबंध में राज्यपाल के अपर सचिव, राज भवन रायपुर (छ.ग.) के पत्र व्दारा सूचित किया गया कि माननीय राज्यपाल महोदय, पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण उक्त कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए माननीय राज्यपाल महोदय ने शुभकामनाएं व्यक्त की है। जिसके लिए आयोजकों ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।
कार्यक्रम में जिन प्रबुद्ध जनों ने अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई, उनमें प्रेम सायमन, कमलेश साहू, प्रो.के.मुरारी दास, रवि खरे, प्रेम नजीर, मनुराज पचैरी, महेन्द्र दास मानिकपुरी, , ईराजदास मंहत, आर.पी.संभाकर, नागेन्द्र तिवारी, संतोष दास मानिकपुरी, डाॅ.शरद चोपकर, श्रीमती रानी टंडन, कल्याण साहू, अश्वनी कश्यप, मदन लहरे, सुनील बंजारे, यशवंत सतनामी, अशोक टंडन आदि का नाम उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में भारत के संविधान उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया।






















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.