ज्वैलर्स गोलीकांड का मास्टरमाइंड मुख्य फरार आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
धमतरी - बरड़िया ज्वैलर्स में हुये डकैती के प्रयास एवं गोलीकाण्ड मामले में घटना के मास्टरमाइंड मुख्य फरार आरोपी को तीन राज्यों में लगातार पीछा करते हुये सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इस डकैती प्रयास एवं गोलीकाण्ड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि विगत माह 13 मई 2025 को रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे रायपुर रोड, धमतरी स्थित बरड़िया ज्वेलर्स में दो नकाबपोश व्यक्ति दुकान के अंदर घुसे। दुकान का शटर बंद कर संचालक भंवरलाल बरड़िया को पिस्टल दिखाकर डराते - धमकाते हुये उन्होंने लूट का प्रयास किया। इसी दौरान संचालक की पुत्री आवाज सुनकर दुकान में पहुंची , जिसे आरोपियों ने पिस्टल से फायर कर घायल कर दिया और शटर खोलकर फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 123/25 धारा 331(8) , 109(1) , 3(5) बीएनएस एवं 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार स्वयं घटनास्थल पहुंचे तथा तत्काल विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पहचान एवं उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उनके मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी की संयुक्त टीमों द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। विगत दिवस पुलिस ने दो आरोपियों कुंवर सिंह भदौरिया पिता रामकुमार भदौरिया उम्र 31 वर्ष निवासी - इंगुरी , जिला - भिंड और अमरपाल सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी - मसूरी लहर , जिला भिंड (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद घटना के मास्टरमाइंड मुख्य फरार आरोपी को पकड़ने के लिये धमतरी पुलिस की पहली टीम जिला भिंड (म.प्र.) और दूसरी टीम - हरियाणा में संभावित ठिकानों पर खोजबीन हेतु दो विशेष टीम रवाना किया गया। हरियाणा टीम को तकनीकी इनपुट मिला कि आरोपी वहां कहीं छिपा है। दबिश की कार्यवाही के दौरान आरोपी हरियाणा से भागकर दिल्ली - भोपाल - ग्वालियर पहुंच गया। दोनों टीमों ने लगातार एक-दूसरे से समन्वय रखते हुये उसकी मूवमेंट को ट्रैक किया। अंततः आरोपी जब ग्वालियर से बस बदलकर मध्यप्रदेश के बालाघाट की ओर भाग गया तभी संयुक्त टीम ने पीछा करते करते आरोपी को बालाघाट में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है , जिसे घटना में उपयोग किया गया था एवं आरोपी का एक एंडरॉयड मोबाईल भी जप्त किया गया है। आरोपियों ने बताया कि तीनों जिला भिंड (मध्यप्रदेश) के निवासी हैं और ट्रक ड्राइवर के रूप में फ्लाई ऐश लेकर धमतरी आते-जाते थे। धमतरी में लगातार आवाजाही के कारण उन्होंने ज्वेलर्स दुकान को निशाने पर लिया और पूर्व-योजना के अनुसार घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलते हुये विभिन्न राज्यों में छिपते रहे तथा अपनी पहचान छुपाने के लिये बार-बार मोबाइल भी बदलते और मोबाइल बंद करते रहे। वे मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी लेते हुये पुलिस से बचने का प्रयास करते रहे। अंतत: पुलिस टीमों ने नये सिरे से सुव्यवस्थित रणनीति बनाकर अथक प्रयास करते हुये आरोपियों तक पहुँचने में सफलता प्राप्त की। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी को भी विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार मास्टरमाइंड आरोपी -
अजय उर्फ गोलू भदौरिया पिता सियाराम सिंह भदौरिया उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम - देहरा , थाना - भिंड देहात , जिला भिंड (मध्यप्रदेश)।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.