जिला सिवनी मध्यप्रदेश
धर्म और आस्था का संगम!
गणेशगंज में बस स्टैंड की प्राण-प्रतिष्ठा, भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
उत्साह के साथ नगर भ्रमण पर निकली कलश शोभायात्रा, 17 नवंबर तक होगा अमृतमयी कथा का वाचन
सी एन आई न्यूज सिवनी गणेशगंज, लखनादौन:
लखनादौन ब्लॉक के ग्राम गणेशगंज में आस्था और भक्ति का माहौल चरम पर है। नवनिर्माण बस स्टैंड की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सप्तदिवसीय भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन 10 नवंबर 2025 से शुरू होकर 17 नवंबर 2025 तक चलेगा।
भव्य कलश यात्रा से आगाज:
कथा के प्रथम दिवस सोमवार को नगर भ्रमण हेतू एक धूमधाम और उत्साह से भरी कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में माताओं और बहनों ने पारंपरिक वेशभूषा में अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर नगर का भ्रमण किया, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
कथा व्यास ने किया पूजन
शोभायात्रा के दौरान, कथा व्यास श्री संकर्षण रामानुज दास पंडित श्री परमपिता परमेश्वर श्री जगन्नाथ जी शास्त्री ने नगर में स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड गणेशगंज में दर्शन लाभ लेते हुए विधिवत पूजन-अर्चन किया।
*कथा का समय
श्री शास्त्री अपने मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अमृतमयी कथा का वाचन कर रहे हैं। कथा आयोजन कर्ताओं द्वारा गणेशगंज बस स्टैंड के निज निवास पर यह भव्य आयोजन किया जा रहा है।
आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अपील की है कि वे इस पावन पुनीत अवसर पर अपना अमूल्य समय निकालकर कथा श्रवण करें और मानव जीवन को धन्य बनाएँ। यह धार्मिक समागम क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.