ग्राम पंचायत शिकारीमहाका में सांसद निधि से विकास कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न
छुरिया:-ग्राम पंचायत शिकारीमहाका में ग्रामीण विकास को गति प्रदान करते हुए राजनांदगांव जिले के लोकप्रिय सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी के सांसद निधि के माध्यम से स्वीकृत लगभग 6 लाख रुपए की लागत से किए जाने वाले सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का आज विधिवत भूमि पूजन किया गया।
यह निर्माण कार्य ग्राम की स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करते हुए सामुदायिक सुविधाओं को सुदृढ़ करेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष आदरणीया श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत छुरिया के अध्यक्ष श्री संजय सिन्हा जी उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नैन सिंह पटेल व छुरिया सहकारी समिति अध्यक्ष राजेश्वर धुर्वे व शिकारीमाहका सहकारी समिति अध्यक्ष विमला सिन्हा, संरपंच प्रतिनिधि कुंदन बड़ोले, रमेश मंडावी, श्रीमती फुलमत सिन्हा पुरानि कोर्राम व ग्रामवासी उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वैष्णव ने कहा कि:“सांसद निधि से स्वीकृत यह विकास कार्य ग्राम के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। हमारा संकल्प है कि गांवों में सड़क, जल सुविधा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सेवाओं को निरंतर मजबूत किया जाए। जनसहभागिता और सहयोग से विकास को और गति मिलेगी।”इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संजय सिन्हा जी ने कहा:“ग्राम का सतत विकास तभी संभव है जब जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मिलकर साथ कार्य करें। यह निर्माण कार्य आने वाले समय में ग्रामवासियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।”
यह उल्लेखनीय है कि यह निर्माण कार्य माननीय सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी की सांसद निधि से स्वीकृत है। यद्यपि सांसद महोदय कार्यक्रम में उपस्थित है,परंतु उनके द्वारा स्वीकृत यह कार्य ग्रामीण विकास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने सांसद निधि से स्वीकृत इस कार्य के लिए सांसद महोदय सहित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष व सभी वरिष्ठ नेतागण के प्रति आभार व्यक्त किया।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.