ब्रेकिंग बारसूर दंतेवाड़ा
लोकेशन. छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
रिपोर्टर। असीम पाल दंतेवाड़ा
मोबाईल..8815551955
बोधघाट परियोजना विरोध
56 गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में एक दिवसीय परिचर्चा में शामिल हुए
दंतेवाड़ा । बारसूर थाना क्षेत्र के हितालकुंडूम में बोधघाट परियोजना के विरोध को लेकर 56 गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में एक दिवसीय परिचर्चा में शामिल हुए। इस परिचर्चा में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी प्रवीण क्रांति भी पहुंचे और ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया।
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के मध्य इंद्रावती नदी पर बोधघाट सिंचाई परियोजना का प्रस्ताव तैयार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजा है। सरकार का दावा है कि इस परियोजना से दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में सिंचाई सुविधा बढ़ेगी, साथ ही बिजली उत्पादन भी होगा।
लेकिन इस परियोजना के दायरे में आने वाले 56 गांवों के आदिवासी ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि बोधघाट परियोजना से उनका जल–जंगल–ज़मीन छिन जाएगा। उनका आरोप है कि परियोजना बनने पर न केवल उनके गांव उजड़ जाएंगे, बल्कि उनकी पारंपरिक संस्कृति, देवी–देवता और धार्मिक स्थल भी प्रभावित होंगे।
ग्रामीणों ने साफ कहा है कि वे किसी भी कीमत पर अपनी ज़मीन नहीं छोड़ेंगे और बोधघाट परियोजना का पुरजोर विरोध जारी रखेंगे।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.