ब्रेकिंग. दंतेवाड़ा
लोकेशन छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
रिपोर्टर। असीम पाल दंतेवाड़ा
8815551955
मंगनार में ग्रामीणों ने खुद बनाया जुगाड़ पुल, स्थायी पुल निर्माण की उठी मांग।
शासन–प्रशासन से बार-बार मांग करने के बावजूद जब कोई स्थायी समाधान नहीं मिला, तो आखिरकार ग्रामीणों ने अपनी समस्या का खुद ही हल निकाल लिया है। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर बसे मंगनार में ग्रामीणों ने बिजली के पोलों का उपयोग कर नदी पर एक जुगाड़ का पुल तैयार कर दिया है।
ग्रामीणों ने बांस से मजबूत बाड़ीनुमा ढांचा बनाकर उसके भीतर बड़े-बड़े पत्थर भरे और इन्हीं अस्थायी पिलरों पर बिजली के पोलों को सरपट बिछाकर मार्ग तैयार किया। कुछ दिन पहले इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे प्रशासन का ध्यान आकर्षित हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल गुडरा नदी का जलस्तर कम होते ही मंगनार, कौशलनार और आसपास के गांवों के लोग आने-जाने में आसानी के लिए
इसी तरह का अस्थायी पुल तैयार करते हैं। इस बार भी ग्रामीणों ने बिजली के पोलों का सहारा लेकर पुल खड़ा किया और वीडियो जारी कर यह साफ संदेश दिया कि क्षेत्र में एक स्थायी पुल की सख़्त जरूरत है।
बरसात में पूरी तरह ठप हो जाता है
आवागमन
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के महीनों में जब नदी उफान पर होती है, तो उनका आवागमन पूरी तरह रुक जाता है। बीजापुर जिला मुख्यालय यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर है, जबकि पड़ोसी जिला दंतेवाड़ा मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में स्थायी पुल न होने से बच्चों की पढ़ाई, मरीजों की आवाजाही और रोज़मर्रा की जरूरतों पर भी सीधा असर पड़ता है।
ग्रामीण कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सामने स्थायी पुल निर्माण की मांग रखते आ रहे हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन समाधान नहीं निकालता, वे मजबूरी में हर साल ऐसा ही अस्थायी जुगाड़ पुल बनाते रहेंगे।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.