कमिश्नर दुर्ग ने नांदघाट व नारायणपुर धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण, किसानों की सुविधा को लेकर दिए सख्त निर्देश
रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा 26 नवंबर 2025:- दुर्ग संभागीय आयुक्त सत्य नारायण राठौर ने आज नांदघाट और नारायणपुर के धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों में किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं, धान तौल प्रक्रिया, उपार्जन की पारदर्शिता तथा टोकन वितरण व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारी और स्टाफ से धान खरीद की दैनिक प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। कमिश्नर राठौर ने यह स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी स्थिति में अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े।
उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में रखा जाए। तौल मशीनें, गुणवत्ता परीक्षण, उपार्जन रजिस्टर एवं भुगतान प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी और सुचारू रहें। धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही, विलंब या गलत प्रथा पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
केंद्रों में उपस्थित किसानों से भी आयुक्त ने चर्चा कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना। किसानों ने बताया कि इस वर्ष प्रशासन द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्था के कारण उन्हें समय पर टोकन, त्वरित तौल और बेहतर सुविधा मिल रही है। कमिश्नर राठौर ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन का उद्देश्य यही है कि हर किसान को बिना किसी परेशानी के उसका धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए तथा समूची व्यवस्था पूरी तरह व्यवस्थित व पारदर्शी बने।
एसआईआर कार्यक्रम का निरीक्षण
बूथ नंबर 10 नारायणपुर में एसआईआर कार्य की समीक्षा, बीएलओ को कार्य समयपूर्व एवं सटीक रूप से पूरा करने के निर्देश
धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के पश्चात कमिश्नर दुर्ग श्री सत्य नारायण राठौर ने नारायणपुर के बूथ क्रमांक 10 का निरीक्षण कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर 2026) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बूथ लेवल ऑफ़िसर (BLO) से घर-घर सर्वे, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य, नए मतदाताओं के पंजीयन तथा डिलीट/शिफ्ट किए जाने वाले रिकॉर्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
कमिश्नर राठौर ने बीएलओ को निर्देशित किया कि सभी गणना पत्रक (ऐनुमैरेशन फॉर्म्स ) समय से पूर्व एवं शत-प्रतिशत भरे जाएं। किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटना नहीं चाहिए। बढ़िया समन्वय के साथ क्षेत्र से सटीक डेटा लिया जाए ताकि मतदाता सूची पूरी तरह सुधारित, अद्यतन और त्रुटिरहित हो सके। मतदान केंद्र क्षेत्र में भ्रमण कर पात्र मतदाताओं की जानकारी सही तरीके से संकलित की जाए। कमिश्नर ने यह भी कहा कि एसआईआर का कार्य राष्ट्रीय महत्व का है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि, लापरवाही या विलंब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एसआईआर कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि बूथ स्तर पर सभी दस्तावेज एवं रिकॉर्ड नियमों के अनुसार ही तैयार किए जाएं।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.