डॉ. रूपेन्द्र कवि को मिला राष्ट्रीय गौरव सम्मान
‘प्रारंभ’ का संविधान विशेषांक जारी
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - संविधान दिवस के अवसर पर बोधी ग्राम (एक कदम संविधान की ओर) संस्था द्वारा बौद्ध विहार , देवेंद्र नगर रायपुर में विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रूपेन्द्र कवि को आदिमजाति एवं वंचित समुदायों के प्रति विशिष्ट योगदान , मानवशास्त्रीय शोध तथा मानव सेवा के लिये “राष्ट्रीय गौरव सम्मान–2025” से सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल , श्रीफल , मोमेंटो एवं सम्मानपत्र प्रदान किये गये। समारोह में मुख्य अतिथि एडवोकेट सैयद अफ़ज़ल रिज़वी , विशेष अतिथि एडवोकेट आनंद मुर्गी तथा मुख्य वक्ता डॉ. रूपेन्द्र कवि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन संयोजक विजय राज बौध ने किया , जबकि आयोजन व्यवस्था में बौद्ध विहार के अध्यक्ष फुलझेरे जी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बुद्ध एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। विचार गोष्ठी में संविधान के मूल्यों - समानता , न्याय और बंधुत्व को दैनिक जीवन में उतारने पर विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर सोसाइटी फॉर एम्पावरमेंट द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘प्रारंभ’ के संविधान विशेषांक का भव्य विमोचन भी किया गया। इस विशेषांक का संपादन डॉ. रूपेन्द्र कवि ने किया है , जिसकी अतिथियों ने सराहना करते हुये इसे संविधान जागरूकता की महत्त्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। संयोजक विजय राज बौध ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.