जिला सिवनी मध्यप्रदेश
लखनादौन जेल में फिर एक बंदी की संदिग्ध मौत — आखिर कब रुकेगा यह सिलसिला
:सी एन आई न्यूज सिवनी
लखनादौन जेल में एक बार फिर एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु ने पूरे प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हर साल या साल में दो बार किसी न किसी नवयुवक की मौत होना अब आम बात बन चुकी है। सूत्रों के अनुसार, मृतक का कल ही स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था, फिर भी अचानक उसकी मौत होना गंभीर संदेह उत्पन्न करता है। जेल अधिकारियों ने परिजनों और मिलने आए प्रतिनिधियों को मिलने से मना कर दिया, जबकि अधिकारी अलग-अलग बयान दे रहे हैं — कोई कहता है “अटैक आया”, तो कोई “गिरने” की बात कह रहा है। परंतु वास्तविकता यह है कि अंदर ही अंदर बंदियों पर अत्याचार और मारपीट की घटनाएं छिपाई जा रही हैं। यदि यह सच है, तो यह न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर गहरा कलंक है। अब सवाल यह है कि कब तक निर्दोष बंदी जेल की दीवारों के भीतर काल के गाल में समाते रहेंगे, और कब प्रशासन इस अमानवीय व्यवस्था पर अंकुश लगाएगा?
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.