आदिवासी कांग्रेस को संबल : शेर सिंह ध्रुव को डॉ. विक्रांत भूरिया ने किया सम्मानित
दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय 'इंदिरा भवन' में आयोजित आदिवासी कांग्रेस की राष्ट्रीय बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के नेता शेर सिंह ध्रुव को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया
द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर देशभर से पहुंचे आदिवासी कांग्रेस की प्रदेश इकाईयों के प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान डॉ. भूरिया ने उपस्थित प्रतिनिधियों से संवाद और विमर्श करते हुए आदिवासी समुदाय के मुद्दों
को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाने की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि आदिवासी कांग्रेस का लक्ष्य 2028 और 2029 के आम चुनावों में यूपीए की सरकार बनाना है, ताकि आदिवासी समुदाय और देश के वंचित वर्गों की आवाज को सशक्त मंच मिल सके।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.