डी.डी.नगर, रायपुर में भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- डी.डी.नगर सेक्टर -२ में भगवान लक्ष्मीनारायण जी के नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव २ दिसंबर से ५ दिसंबर तक पूजन विद्वान पंडित यदुवंश मणी त्रिपाठी और पंडित ज्ञनेन्द्र मणी त्रिपाठी की गरिमामय मार्ग दर्शन में होगा ।
दो दिसंबर से वेदी निर्माण के साथ ही पूजन की शुरुआत होगी। ३ दिसंबर को भव्य कलश यात्रा ,४ दिसंबर को शोभा यात्रा, बारात एवं भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी का विवाह, ५ दिसंबर को छप्पन भोग एवं भंडारा (महाप्रसादी) का आयोजन रखा गया है। इन चार दिनों में मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक आयोजन, भजन -कीर्तन तथा हवन पूजन का कार्यक्रम होगा । इस महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं की उपस्थिति रहेगी । मंदिर समिति ने बताया की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्र में धर्म ,संस्कार और एकता का संदेश फैलाना है । तथा सभी श्रृद्धालुओं से महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.