Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, November 11, 2025

सभी स्वीकृत निर्माण कार्यों में लाएं तेजी, अप्रारंभ कार्य करें शुरू - कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा धान खरीदी की तैयारियों को दें अंतिम रूप, चेकपोस्ट पर रखें निगरानी प्राथमिकता से पूरे करें विशेष गहन पुनरीक्षण के सभी कार्य, कलेक्टर ने दिए निर्देश

 सभी स्वीकृत निर्माण कार्यों में लाएं तेजी, अप्रारंभ कार्य करें शुरू - कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा



धान खरीदी की तैयारियों को दें अंतिम रूप, चेकपोस्ट पर रखें निगरानी


प्राथमिकता से पूरे करें विशेष गहन पुनरीक्षण के सभी कार्य, कलेक्टर ने दिए निर्देश


कवर्धा, 11 नवंबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाने चाहिए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ समय सीमा का ध्यान रखा जाए।




 इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे सड़क मरम्मत और डामरीकरण कार्यों को लेकर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि काम की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।

हितग्राहियों के पीएम और जनमन आवास निर्माण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि सभी जनपद सीईओ अपने क्षेत्र में आवास निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करें। कोई भी स्वीकृत आवास अप्रारंभ न हो। दूरस्थ स्थानों पर आवास निर्माण प्राथमिकता में हों। उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जिनके कार्ड निर्माण शेष हैं ऐसे लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

स्कूली छात्रों के अपार आईडी निर्माण पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला शिक्षाधिकारी को लक्ष्य अनुसार छात्रों के आईडी बनवाने का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के निर्माण के लिए एसडीएम तहसीलदार को पूरा सहयोग करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में फॉर्म भरवा कर जरूरी डॉक्यूमेंट इकट्ठे कर लिए जाएं। जिससे आगे की प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सके। उन्होंने स्कूली छात्रों के जाति प्रमाण निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए।कलेक्टर श्री वर्मा ने पीएम सूर्यघर योजना के धीमी प्रगति को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लोगों से संपर्क कर उन्हें योजना के लाभ से अवगत कराते हुए योजना से जोड़ें। कलेक्टर श्री वर्मा ने जल जीवन मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के साथ साथ ओवर हेड टैंक निर्माण का कार्य पूरी प्राथमिकता से पूरा करते हुए पंचायतों में कार्य जल्द से जल्द से पूरा किया जाए। उन्होंने मल्टीविलेज स्कीम के तहत किए जा रहे कार्यों और नए प्रस्तावों पर भी चर्चा की।


प्राथमिकता से पूरे करें विशेष गहन पुनरीक्षण के सभी कार्य


कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि विशेष पुनरीक्षण के लिए बीएलओ द्वारा फॉर्म वितरण और उसके पोर्टल में अपलोड कर डिजिटाइजेशन का कार्य जारी है। इसके लिए सभी बीएलओ अपने लक्ष्य के अनुसार फॉर्म बांटने और ऑनलाइन एंट्री का काम पूरी गंभीरता से करें।


धान खरीदी की तैयारियों को दें अंतिम रूप, चेकपोस्ट पर रखें निगरानी


कलेक्टर श्री वर्मा ने आगामी 15 नवंबर से शुरू हो रहे धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समितियों में धन खरीदी के लिए फड़, तौल मशीन, मॉइश्चर मीटर, डनेज,  बारदाना, स्टेकिंग पश्चात ढकने के लिए तिरपाल की व्यवस्था जैसी सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। चेकपोस्ट में 24 घंटे निगरानी रखी जाए। इसके लिए जिनकी ड्यूटी लगाई गई हैं वे पूरी गंभीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने किसानों के पंजीयन और खसरे संबंधी समस्याओं का त्वरित रूप से निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad