राजनांदगांव
संविधान दिवस मनाया गया
नि प्र शासकीय हाई स्कूल चिरचारी खुर्द में
कक्षा नवमी के छात्रों को संविधान दिवस के बारे मे विस्तार से बताया गया। स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री आई के साहू ने अपने व्याख्यान में बताया कि 26 नवंबर सन् 1949 को हमारे देश का संविधान बन कर तैयार हुआ था इसी दिन इसको अधिनियमित तथा आत्मारपित किया गया था।इसको बनाने में डॉ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाया था। संविधान को बनाने में 2 वर्ष ग्यारह महीने 18दिन का समय लगा था। बच्चों को यह भी बताया गया कि आज इसी संविधान के कारण मैं शिक्षक बनकर आपके सामने उपस्थित हुआ हूं तथा विभिन्न जाति समुदाय के लोग एक साथ मिलकर अध्ययन कर रहे हैं। संविधान अर्थात नियमों का संग्रह है अतः इनके नियमों हमें पालन करना चाहिए। संविधान हमे अधिकारों के संग कर्तव्य की याद दिलाती है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.