छत्तीसगढ़ क्रांतिसेना सिमगा के ब्लॉक अध्यक्ष बने रामेश्वर जांगड़े
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के द्वारा जब्बार गुहार सदस्यता अभियान जो कि सिमगा ब्लॉक में चलाया जा रहा है जिस के तहत भैंस गांव के सैकड़ो बड़े बुजुर्ग माताओ बहनों युवा साथियों ग्रामीणों ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राजकीय गीत गाकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी में प्रवेश किया यह पहली बार नहीं हुआ है कि सैकड़ो की संख्या में छत्तीसगढ़िया समाज के लोग जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना में निस्वार्थ जुड़ रहे हैं इससे पहले भी हतबंद क्षेत्र के उड़ेला, धोधा,सीतापार डोगरिया, लावर, मनहोरा के सैकड़ो बुजुर्गो वह युवाओं के द्वारा लगभग 600 ग्रामीणों ने भाजपा कांग्रेस के द्वारा ठगे जाने तथा मूलभूत जरूरत जैसी चीज आम नागरिकों व गरीब तबके के अंतिम व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पाने के कारण तन मन धन से छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के आवाहन का समर्थन करते हुए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी में सम्मिलित हो गए थे सिमगा ब्लॉक में अब लगातार जिस प्रकार से जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी में क्षेत्र वासियों का जुड़ाव होता जा रहा है जिसे देखकर क्षेत्र के छत्तीसगढ़िया भाई बहनों में एक नई उम्मीद की किरण जगी हुई है खासतौर से छत्तीसगढ़िया वाद को लेकर छत्तीसगढ़िया परिधान को लेकर छत्तीसगढ़िया विचार संस्कार चिन्हारी खानपान रहन-सहन व छत्तीसगढ़िया तीज त्यौहार परंपरा तथा छत्तीसगढ़ के पुरखा देवता भगवान व जल जंगल जमीन का संरक्षण करना बचाना तथा छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया वाद को स्थापित करना प्रमुखता से स्वीकार कर जुड़ाव हो रहा है जिसमें सर्व समाज के छत्तीसगढ़िया भाई अपने आप को सिर्फ छत्तीसगढ़िया कहे जाने पर समर्थन देते हुए जात-पात पर ना लड़ना और जात-पात पर कभी एक तरफा एक छत्र मनमानी अनीती न करने वह छत्तीसगढ़ में सर्व छत्तीसगढ़िया समाज की स्थापना कर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों का हक अधिकार रोटी रोजगार व्यवसाय नौकरी शिक्षा बिजली पानी बेहतर स्वास्थ्य को दुरुस्त करना तथा छत्तीसगढ़ महतारी माटी को जंगल जमीन पानी कुआ तालाब नहर डैम नदी नाला को बचाना प्रथम कर्तव्य मानकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी में शामिल हो रहे हैं सर्व समाज अपनी राय दे रहे हैं और अपनी छत्तीसगढ़िया पार्टी मानकर आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की स्थापना करने की प्रण ले रहे हैं कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश जिला ब्लॉक व ग्रामीण अंचल के शीर्ष पदाधिकारी से लेकर ग्राम अध्यक्ष तथा रायपुर जिला मीडिया प्रभारी व आसपास के कर्मठ क्रांतिकारी सेनानीयो,व भैंसा गांव के ग्रामीण का विशेष योगदान रहा।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.