बालिका से दुष्कर्म करने के चार आरोपी जेल दाखिल
एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने दी जानकारी
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ - मेला देखने गई बालिका के साथ रास्ते में दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के सहयोगी सहित चार आरोपियों को थाना लैलूंगा पुलिस ने बारह घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने अरविन्द तिवारी को बताया विगत दिवस 07 नवम्बर को थाना लैलूंगा में किशोर बालिका ने अपने परिजनों के साथ आकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। बालिका ने बताया कि 06 नवम्बर की रात्रि वह अपने परिचित युवक के साथ पहाड़लुड़ेग मेला देखने गई थी। इसी दौरान रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उन्हें रोका , चारों ने उसके साथ रहे युवक को डराकर मारपीट की। फिर एक आरोपी ने बालिका के साथ रहे युवक को दूर ले गया तथा तीन लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की गंभीरता को देखते हुये लैलूंगा पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना लैलूंगा , घरघोड़ा और कापू पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया। संयुक्त टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये महज बारह घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 292/2025 धारा 70 (2) , 61 (2) (क) , 115 (2) बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये थाना लैलूंगा पुलिस ने चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण -
गुरूचरण प्रजा पिता बालक राम प्रजा उम्र 23 वर्ष निवासी तोलगे , रमेश भोय पिता इन्द्रजीत भोय उम्र 22 वर्ष निवासी नहरकेला , संजय कुमार उर्फ संजु सिदार पिता मदन लाल उम्र 19 वर्ष निवासी तोलगे और विकाश भगत पिता चन्द्रमणी भगत उम्र 19 वर्ष निवासी - नारायणपुर लैलूंगा (सहयोगी)


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.