नगरीय निकायों में एसआईआर की प्रगति बढ़ाने फील्ड मॉनिटरिंग पर उतरें अफसर-कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा
शनिर्माण कार्यों की हुई समीक्षा, अधिकारियों को नियमित प्रोग्रेस रिपोर्ट देने के निर्देश
अपार आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने किया निर्देशित
कलेक्टर श्री वर्मा ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
कवर्धा, 25 नवंबर 2025। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी अफसरों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के तहत जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण में फॉर्म कलेक्शन और डिजिटाइजेशन में प्रगति को बढ़ाने की जरूरत है। विशेषकर नगरीय निकायों में जहां मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां अतिरिक्त मानव संसाधन लगाकर भरे फॉर्म एकत्र कर तुरंत ऑनलाइन अपडेट किया जाए। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि नगरीय निकायों और जिन ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति धीमी है वहां अतिरिक्त मैन पावर लगाएं, साथ ही मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी भी फील्ड पर सक्रियता के साथ नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री वर्मा ने पीएम आवास निर्माण की प्रगति को लेकर सभी सीईओ जनपदों से बारी बारी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वीकृत सभी आवास अविलंब प्रारंभ किए जाएं। आवास निर्माण को लेकर जनपद स्तर पर मॉनिटरिंग का सिस्टम बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि तकनीकी सहायक सहित जनपद स्टाफ निरंतर फील्ड निरीक्षण कर अपडेट दें। जहां कहीं आवास निर्माण से जुड़ी कोई दिक्कत है तो तत्काल उसका समाधान करवाएं। आवासों का पूरी गुणवत्ता के साथ त्वरित निर्माण पूर्ण करना अभी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। कलेक्टर ने कहा कि नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका द्वारा कवर्धा शहर में बनाए जा रहे चौपाटी निर्माण की प्रगति के बारे में अपडेट लिया, और अन्य विभागों के निर्माण प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा की।।लोक निर्माण विभाग द्वारा बायपास मार्ग में चल रहे सड़क निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली और कहा कि सड़क निर्माण के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाए। ट्रैफिक डायवर्सन बताने आवश्यक संकेतक लगाने और लोगों को तैनात करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान खरीदी को लेकर कहा कि उपार्जन केंद्रों में सुचारू रूप से खरीदी हो। धान खरीदी से संबंधित सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। पीएम जनमन योजना के तहत बन रहे मल्टी परपज सेंटर और आंगनबाड़ी निर्माण कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने निर्माण एजेंसीज को दिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला शिक्षाधिकारी से कहा कि जिले के स्कूली छात्रों के अपार आईडी निर्माण का काम जल्द पूरा किया जाए। इसमें अब और अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने स्कूलों में जन्म प्रमाण पत्र की अनुपलब्धता के चलते अपार आईडी निर्माण में आ रही दिक्कत के संबंध में छात्रों के दस्तावेज एक साथ एकत्र कर तहसीलदारों के माध्यम से प्रमाण पत्र बनाने के लिए निर्देशित किया। आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर स्वास्थ्य अमले को और तेजी लाने के निर्देश दिए। विशेष पिछड़ी जनजाति के आधार अपडेशन के लिए कैंप आयोजित करने के लिए सहायक आयुक्त, ट्राइबल को निर्देशित किया गया।
बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों के संबंध में भी चर्चा की गई। विभागीय अधिकारियों को जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में कसावट लाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य हर घर जल पहुंचाने का है। निर्माण कार्य के अंतर्गत ओवर हेड टैंक बनाने और पाइप लाइन बिछाने दोनों कार्य समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। अतः टंकी निर्माण के साथ नल कनेक्शन लगाने का काम भी साथ साथ हो। काम पूरा होने पर टेस्ट रन किया जाए जिससे प्रोजेक्ट हैंडओवर किया जा सके।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.