ग्राम बरगाव में महालक्ष्मी पूजा हर्ष उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना ब्लॉक के ग्राम बरगाव में परंपरागत आस्था और भक्ति के साथ महालक्ष्मी पूजा उत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। गाँव बीच गली को आकर्षक फूलों, रंगोली और विविध सजावटों से सजाया गया था। सुबह से ही श्रद्धालु महिलाएँ और पुरुष पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एकत्रित होने लगे।
पुजारियों द्वारा विधिविधान से महालक्ष्मी माता की पूजा-अर्चना की गई।स्त्रियों ने पारंपरिक रीति से माता को हल्दी, कुंकुम, पुष्प और दीप अर्पित कर समृद्धि की कामना की।मंगल गीत, देवी भजन और सामूहिक आरती ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।पूरे गाँव के लोगों ने उत्साह व सामूहिक भावना के साथ इस आयोजन में भाग लिया।स्थानीय युवाओं ने आयोजन व्यवस्था और साफ-सफाई की ज़िम्मेदारी संभाली।महिलाओं ने प्रसाद एवं भोग की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ग्राम पंचायत और सामाजिक संगठनों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
पूजा के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। शाम के समय बच्चों और युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनमें भक्ति गीत, नृत्य और समूह प्रस्तुति शामिल थीं। ग्राम बरगाव में आयोजित यह महालक्ष्मी पूजा न केवल धार्मिक आयोजन रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.